शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य के कारण राष्ट्रपति द्वारा राज्यसभा में मनोनीत सदस्य प्रो. राकेश सिन्हा के विकास निधि से छह प्रखंडों में वाचनालय भवन तथा कई विद्यालयों में कॉमन सभागार का निर्माण कराया जाएगा। इसके लिए राकेश सिन्हा ने अनुशंसा पत्र बेगूसराय के जिला योजना पदाधिकारी को भेज दिया है। जिसमें दस-दस लाख की लागत से गढ़पुरा, बलिया, मटिहानी, भगवानपुर, तेघड़ा एवं नावकोठी में प्रखंड स्तरीय सांस्कृतिक संगोष्ठी-सह-वाचनालय भवन का निर्माण कराने की अनुशंसा की गई है। जबकि, शाम्हो प्रखड के कल्याण सिंह उच्च विद्यालय में 14 लाख 50 हजार की लागत से कॉमन हॉल का निर्माण कार्य तथा पांच लाख की लागत से मटिहानी प्रखंड के मनियप्पा गांव पुस्कालय में बौद्धिक सांस्कृतिक पुस्तक एवं फर्निचर की खरीद होगी।
इसी तरह मटिहानी प्रखंड के सिहमा गांव में पांच लाख की लागत से खेल के मैदान में मिट्टी भराई, मटिहानी प्रखंड के ही साफापुर पंचायत के उच्च विद्यालय में छात्र-छात्राओं के बैठने के लिए सात लाख 50 हजार की लागत से कॉमन हॉल का निर्माण तथा बलिया प्रखंड के पंचा देवी श्यामाकांत इंटर कॉलेज (पीडीएसके कॉलेज) सदानंदपुर में 14 लाख 50 हजार की लागत से कॉमन हॉल का निर्माण कार्य कराया जाएगा। उपरोक्त सभी योजनाओं का प्राथमिकता के आधार पर समय पर क्रियान्वयन करते हुए अद्यतन प्रगति से अवगत कराने का निर्देश दिया गया है।