दरअसल, मेकअप करने का एक सही तरीका होता है। अगर इस तरीके को फॉलो नहीं करते हैं, तो चेहरा खराब दिखता है। खासतौर पर अगर बात करें मेकअप के शुरुआती स्टेप की, तो सबसे पहले प्राइमर का इस्तेमाल किया जाता है। लोगों को लगता है कि प्राइमर को वो साधारण क्रीम की तरह ही इस्तेमाल कर सकते हैं लेकिन ऐसा नहीं है। प्राइमर लगाने का भी एक सही तरीका होता है, जिस बारे में हम आपको बताने जा रहे हैं।

कभी भी सीधे प्राइमर को अपने चेहरे पर ना लगाएं। इसके लिए पहले चेहरे को अच्छी तरह से साफ करें। इसके बाद चेहरे पर कोई क्रीम लगाएं। सबसे आखिर में प्राइमर का इस्तेमाल करें। ऐसा करने से प्राइमर सही से सेट हो जाएगा।

वैसे तो आज के समय में बाजार में आपको कई तरह के प्राइमर बेहद आसानी से मिल जाते हैं, लेकिन अगर आप अपने स्किन टाइप का जरूर ध्यान रखकर इसे खरीदेंगे तो ये ज्यादा फायदेमंद रहेगा। रूखी त्वचा वाले लोग मॉइश्चराइजर युक्त प्राइमर अपने लिए खरीद सकते हैं।

लोगों को लगता है कि प्राइमर का वो जितना चाहें, उतना इस्तेमाल कर सकते हैं लेकिन ऐसा नहीं हैं। दरअसल, अगर आप ज्यादा मात्रा में प्राइमर अपने चेहरे पर लगाएंगे तो इससे आपका मेकअप खराब हो सकता है। अगर आप कम मात्रा में इसका इस्तेमाल करेंगी तो इसे लगाने का कोई फायदा नहीं मिलेगा।

ज्यादातर लोग अपनी आईलिड पर प्राइमर लगाना भूल जाते हैं। ऐसे में उनका आईमेकअप खराब हो सकता है। इसलिए आईलिड पर भी प्राइमर जरूर लगाएं।

अक्सर लोग प्राइमर लगाने के तुरंत बाद चेहरे पर फाउंडेशन लगाने लगते हैं, जिससे ये सही से सेट नहीं होता। ऐसे में प्राइमर लगाने के तकरीबन 5-7 मिनट के बाद फाउंडेशन का इस्तेमाल करें।
