सेना बहाली को लेकर केंद्र सरकार की तरफ से लागू की गई अग्निपथ योजना के विरोध में बुधवार को विपक्षी दल राजभवन मार्च कर रहा है। जिसका नेतृत्व नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव कर रहे हैं।
तेजस्वी यादव ने कहा कि केंद्र सरकार मेरे सवालों से डर गयी है,ऐसा लगता है कि इसका जवाब सरकार के पास नहीं है । इसलिए मैंने सरकार से जो 20 सवाल पूछे हैं, उसका जवाब अब तक नहीं आया है। छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है। वे अपने भविष्य को लेकर असहज महसूस करेंगे तो बॉर्डर जैसी जगहों पर ड्यूटी कैसे कर पाएंगे।
राजभवन मार्च में महा गठबंधन के विधायकों और विधान पार्षदों के साथ तेजस्वी यादव के बड़े भाई और हसनपुर से विधायक तेज प्रताप यादव भी मौजूद रहे।
उल्लेखनीय है कि सेना बहाली को लेकर मोदी सरकार की तरफ से लागू की गई अग्निपथ योजना के विरोध में बिहार में चार दिनों तक लगातार हंगामा होता रहा। इस दौरान आंदोलनकारी छात्रों ने सबसे ज्यादा रेलवे को नुकसान पहुंचाया। कई जगहों पर भाजपा विधायकों और नेताओं के साथ भाजपा कार्यालय को निशाना बनाया गया लेकिन अब स्थिति समान्य हो गयी है। रेलवे ने भी परिचालन धीरे-धीरे शुरू कर दिया है।