Search
Close this search box.

सभी संस्थाओं के लिए M2M WPAN पंजीकरण अनिवार्य; विदेशी निवेशकों ने बाजार में डाले 4,800 करोड़

Share:

विभाग ने कहा, एम2एम सेवा और डब्ल्यूपीएएन/डब्ल्यूएलएएन संपर्क प्रावधान में इससे जुड़ी सभी व्यावसायिक संस्थाओं (कंपनियों, सरकारी विभागों, संगठनों, साझेदार कंपनियों, एलएलपी, संस्थानों, स्वामित्व कंपनियों, सोसायटी व न्यास) को डीओटी के साथ पंजीकरण की सलाह दी जाती है।

Business Updates M2M WPAN registration mandatory for all entities Foreign investors put Rs 4,800 crore market

दूरसंचार विभाग (डीओटी) ने मशीन-टू-मशीन (एम2एम) व वायरलेस पर्सनल एरिया नेटवर्क के साथ वायरलेस लोकल एरिया नेटवर्क (डब्ल्यूपीएएन/डब्ल्यूएलएएन) पंजीकरण को इन व्यवसायों से जुड़ीं सभी संस्थाओं के लिए अनिवार्य कर दिया है। इसका अनुपालन नहीं करने पर अधिकृत दूरसंचार लाइसेंसधारियों से प्राप्त दूरसंचार संसाधन वापस लिए जा सकते हैं या सेवाएं समाप्त की जा सकती हैं।

विभाग ने कहा, एम2एम सेवा और डब्ल्यूपीएएन/डब्ल्यूएलएएन संपर्क प्रावधान में इससे जुड़ी सभी व्यावसायिक संस्थाओं (कंपनियों, सरकारी विभागों, संगठनों, साझेदार कंपनियों, एलएलपी, संस्थानों, स्वामित्व कंपनियों, सोसायटी व न्यास) को डीओटी के साथ पंजीकरण की सलाह दी जाती है। सरल संचार पोर्टल के जरिये सरल व पारदर्शी ऑनलाइन प्रक्रिया के जरिये पंजीकरण किया जा सकता है।

विदेशी निवेशकों ने बाजार में डाले 4,800 करोड़ रुपये
विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (एफपीआई) का भारतीय शेयर बाजारों में खरीदारी जारी है। देश की मजबूत आर्थिक बुनियाद को लेकर आशान्वित एफपीआई ने जनवरी के पहले सप्ताह में शेयर बाजारों में 4,800 करोड़ रुपये डाले हैं। इस अवधि में एफपीआई ने ऋण या बॉन्ड बाजार में भी 4,000 करोड़ लगाए हैं। डिपॉजिटरी के आंकड़ों के मुताबिक, एफपीआई ने 5 जनवरी तक भारतीय शेयरों में 4,773 करोड़ रुपये का शुद्ध निवेश किया है। कुल मिलाकर 2023 एफपीआई ने भारतीय बाजारों में 2.4 लाख करोड़ रुपये का निवेश किया है। इसमें से 1.71 लाख करोड़ का निवेश शेयरों में रहा है।

निवेश बैंकरों की शुल्क आय बढ़कर रिकॉर्ड 1.3 अरब डॉलर
निवेश बैंकरों की शुल्क आय 2023 में सालाना आधार पर 1.3 अरब डॉलर के नए शिखर पर पहुंच गई। एलएसईजी डील्स इंटेलिजेंस के जुटाए आंकड़ों के मुताबिक, उच्च इक्विटी व बॉन्ड बिक्री से निवेश बैंकरों की आय बढ़ी है, जो 2022 की तुलना में 28 फीसदी अधिक है। साथ ही, 2000 से दर्ज किए जा रहे इन आंकड़ों में यह अब तक का सबसे ऊंचा है।

एजेंसी के अनुसार, एसबीआई 10.27 करोड़ डॉलर के संग्रह के साथ निवेश बैंकिंग शुल्क हासिल करने में शीर्ष पर रहा। यह देश के कुल निवेश बैंकिंग शुल्क का 7.7 फीसदी है। दूसरा सबसे बड़ा शुल्क स्रोत इक्विटी पूंजी बाजार (ईसीएम) अंडरराइटिंग से रहा। यह 2023 में 68 फीसदी बढ़कर 34.35 करोड़ डॉलर तक पहुंच गया। ईसीएम गतिविधियों में 2023 में 31.2 अरब डॉलर जुटाए गए, जो 2022 से 59.6 फीसदी अधिक है।

Leave a Comment

voting poll

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

latest news