अयोध्या में बन रहे भव्य राम मंदिर के उद्घाटन में रामानंद सागर के धारावाहिक रामायण में राम की भूमिका निभाने वाले अभिनेता अरुण गोविल भी पहुंच रहे हैं। शुक्रवार की शाम मुंबई में आयोजित फिल्म ‘695’ की प्रेस कांफ्रेंस के दौरान अभिनेता अरुण गोविल ने इस बात का खुलासा किया। इस फिल्म में वह गुरु अविराम की भूमिका निभा रहे हैं।
अभिनेता अरुण गोविल की फिल्म ‘695’ अयोध्या में बन रहे भव्य राम मंदिर के उद्घाटन के तीन दिन पहले 19 जनवरी को रिलीज हो रही है। इस फिल्म में राम जन्म भूमि मंदिर के 500 साल के संघर्ष दिखाया गया है। फिल्म में गुरु अविराम की भूमिका निभा रहे अरुण गोविल ने कहा, पहले ऐसी फिल्मों के बारे में सोच नहीं सकते थे, लेकिन अब हम ऐसी फिल्में बना रहे हैं।’
फिल्म के शीर्षक ‘695’ के बारे में अरुण गोविल ने बताया, ‘फिल्म के निर्माता श्याम चावला ने फिल्म का बहुत सुंदर शीर्षक चुना है। 6 दिसंबर 1992 में ढांचा विध्वंस हुआ था। 9 नवंबर 1992 को न्यायालय का फैसला आया था और 5 अगस्त 2020 को मंदिर का शिलान्यास हुआ था। तीनों तारीखों को मिलाकर फिल्म का ‘695’ शीर्षक रखा हुआ है।’
अभिनेता अरुण गोविल अयोध्या में राम मंदिर निर्माण का श्रेय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को देते हैं। वह कहते हैं, ‘अयोध्या में बन रहे प्रभु श्रीराम के मंदिर बनने का श्रेय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को दिया जाना चाहिए। उन्होंने अपने साथियों के साथ मिलकर लड़ाई लड़ी, उनकी वजह से प्रभु श्रीराम के मंदिर का निर्माण संभव हो सका है। हम अपनी संस्कृति से फिर से जुड़ रहे हैं। पेड़ की जड़ और हमारी सस्कृति एक जैसी है, अगर पेड़ की जड़ को पानी ना दिया जाए तो वह सूख जा जाती हैं, इसी तरह से हमारी संस्कृति भी है।’
रामानंद सागर की रामायण के बाद कई लोगों ने रामायण बनाई। अभी एक और ‘श्रीमद रामायण’ शुरू हुई है, इस पर चर्चा के दौरान अरुण गोविल ने कहा, ‘कौन क्या बना रहा है. उस पर मैं कोई टिप्पणी नहीं करना चाहता। प्रभु श्रीराम में मुझे अपना चरित्र निभाने के लिए चुना। इसलिए मैं प्रभु श्रीराम के चरित्र को निभा पाया। इसमें मेरी कोई भूमिका नहीं है। जब रामायण का प्रसारण शुरू हुआ था तो पाकिस्तान से मेरे पास बहुत सारे पत्र आते थे। लोगों को मुझमें उनके खोए बेटों की झलक दिखती थी। यह प्रभु श्रीराम की कृपा रही है कि उनका चरित्र मुझे निभाने का मौका मिला। और, लोगों ने मुझे प्यार दिया।’
अयोध्या में प्रभु श्रीराम के भव्य मंदिर का उद्घाटन 22 जनवरी को हो रहा है। इस दिन प्रभु श्रीराम के प्राण प्रतिष्ठा का समय 12.20 मिनट का समय तय किया गया है। प्राण प्रतिष्ठा के एक हफ्ते पहले से पूजा- पाठ का कार्यक्रम शुरू किया जाएगा। अरुण गोविल कहते हैं, ‘अभी तो अयोध्या में प्रभु श्रीराम के दर्शन के लिए मेरा कई बार जाना होगा। लेकिन मंदिर का उद्घाटन के समय या तो 21 जनवरी की शाम को या फिर 22 जनवरी की सुबह पहुचूंगा।’