कराटे इंडिया आर्गनाइजेशन द्वारा महाराष्ट्र के भेलवाड़ी स्टेडियम पुणे में तीन दिवसीय चैंपियनशिप में हिस्सा लेकर बिहार के बेगूसराय लौटे दो बालिका और एक बालक का जोरदार स्वागत किया गया। बुधवार को बस स्टैंड पहुंचते ही बजरंग दल एवं दुर्गावाहिनी के कार्यकर्ताओं ने तीनों खिलाड़ियों का भव्य स्वागत किया गया।
बजरंग दल के विभाग संयोजक पंकज सिंह के नेतृत्व में आयोजित कार्यक्रम में दुर्गावाहिनी के रीना कुमारी ने तीनों खिलाड़ियों को भगवा अंगवस्त्र से सम्मानित किया। मौके पर पंकज सिंह ने कहा कि हिंदुस्तान के बेटा हों या बेटी, सभी सामान हैं, दोनों सभी जगह अपना नाम रौशन कर रहे हैं। राष्ट्रीय प्रतियोगिता में बेगूसराय से रोहित कुमार ने रैंक-पांच, सोनी कुमारी ने रैंक-सात एवं आस्था कुमारी ने रैंक-आठ लाकर बिहार एवं जिले का नाम रौशन किया है, तीनों को बहुत बहुत शुभकामनाएं और आगे बढ़ें तथा माता-पिता, देश एवं जिले का नाम रौशन करें।
एसकेआइएस कराटे एकेडमी के शिक्षक एवं ट्रेनर गोविंद कुमार ने बताया कि इनके हर जरूरत को वे पूरी करते हैं, ताकि कराटे के क्षेत्र में किसी तरह की कठिनाइयों का सामना नहीं करना पड़े और बेहतर ढंग से परफॉर्मेंस कर सकें।