हिंदी सिनेमा की दमदार अभिनेत्री शर्मिला टैगोर किसी परिचय की मोहताज नहीं हैं। 60 और 70 के दशक में अपनी जबर्दस्त एक्टिंग और खूबसूरती से लोगों को अपना दीवाना बना लेने वाली एक्ट्रेस शर्मिला का नाम उस दौर की टॉप एक्ट्रेसेस में शुमार है। अपने करियर के दौरान उन्होंने कई बेहतरीन फिल्मों में काम किया। आज यानी आठ दिसंबर उनके जन्मदिन के मौके आइए जानते हैं उनसे जुड़ी कुछ दिलचस्प बातें…
बी-टाउन की ‘कश्मीर की कली’ प्रतिष्ठित टैगोर परिवार से ताल्लुक रखती हैं। अमर प्रेम, अनुपमा, एन इवनिंग इन पेरिस जैसी कई शानदार फिल्मों में अपनी एक्टिंग का लोहा मनवाने वाली शर्मिला ने महज 13 की उम्र में ही एक्टिंग की दुनिया में कदम रख दिया था। हिंदी सिनेमा हो या बंगाली हर तरफ शर्मिला का जादू छाया हुआ था। महज कुछ ही समय में अपनी अदाकारी के दम पर उन्होंने खुद को अभिनय की दुनिया में स्थापित कर लिया था। शर्मिला टैगोर को अपने जमाने की सबसे ज्यादा ग्लैमरस अभिनेत्री माना जाता था।
पटौदी खानदान की बहू ने अपने करियर की शुरुआत सत्यजीत रे की बंगाली फिल्म ‘अपुर संसार’ से की थी, जिसके बाद उन्होंने फिल्म ‘कश्मीर की कली’से बॉलीवुड में डेब्यू किया। अपनी पहली ही फिल्म से शर्मिला ने काफी सुर्खियां बटोरी थीं। इसी फिल्म की वजह से उन्हें ‘कश्मीर की कली’ के नाम से जाना जाने लगा। इसके बाद एक्ट्रेस ने बॉलीवुड के कई दिग्गज स्टार्स के साथ काम किया। रील लाइफ के अलावा शर्मिला अपनी रियल लाइफ को लेकर भी काफी सुर्खियों में रहीं।
भारत के मशहूर क्रिकेटर मंसूर अली खान और शर्मिला टैगोर के इश्क की कहानी काफी दिलचस्प है। यह उन दिनों की बात है, जब शर्मिला टॉप की एक्ट्रेस थीं और मंसूर उस समय के बेहतरीन क्रिकेटर थे। शर्मिला टैगोर मंसूर की बहुत बड़ी फैन थीं। वहीं, नवाब साहब को भी पहली नजर में ही शर्मिला से प्यार हो गया था। उन्हें इस एक मुलाकात में महसूस हो गया था कि शर्मिला ही वह लड़की हैं, जो उनके लिए बनी है लेकिन फिर भी उन्होंने अभिनेत्री को प्रपोज करने में चार साल लगा दिए थे।
शर्मिला ने शुरुआत में पटौदी की मोहब्बत को कुबूल नहीं किया था। एक इंटरव्यू के दौरान सोहा अली खान ने बताया था कि शर्मिला को मनाने के लिए पहले तो नवाब पटौदी ने सात रेफ्रिजरेटर भेजे थे, लेकिन जब इससे बात नहीं बनी तो करीब चार साल तक उन्होंने शर्मिला को गुलाब के फूल भेजे, तब जाकर बात बनी और वह शर्मिला के दिल में अपनी जगह बना पाए।