Search
Close this search box.

बॉलीवुड में शानदार पारी खेल चुके हैं धर्मेंद्र, जानें आज भी क्यों अभिनेता कहलाते हैं ‘हीमैन’

Share:

बॉलीवुड के ‘हीमैन’ कहे जाने वाले धर्मेंद्र उन कलाकारों में से हैं, जिन्होंने अपने शानदार अभिनय से लोगों के दिलों पर राज किया है। अपने हर किरदार से अमिट छाप छोड़ने वाले धर्मेंद्र आज अपना जन्मदिन मना रहे हैं। धर्मेंद्र अपने फिल्मी करियर से ज्यादा निजी जिदंगी को लेकर चर्चा में रहे हैं। आज धर्मेंद्र के जन्मदिन के मौके पर हम आपको उनके जीवन से जुड़े दिलचस्प किस्सों के बारे में बताने जा रहे हैं…
dharmendra deol birthday special know the unknown facts about He-man love story and struggle story

पंजाब के कपूरथला में जन्मे धर्मेंद्र का असली नाम धरम सिंह देओल है। उनकी पहली शादी प्रकाश कौर से 19 वर्ष की उम्र में हो गई थी। फिल्मों में कलाकार के रूप में स्थापित होने के बाद धर्मेंद्र ने हेमा मालिनी से शादी की। अपनी पहली पत्नी से धर्मेंद्र के दो बेटे सनी और बॉबी देओल हैं। उनकी दूसरी पत्नी हेमा मालिनी से धर्मेंद्र को दो बेटियां ईशा और अहाना हैं।
dharmendra deol birthday special know the unknown facts about He-man love story and struggle story

अभिनेता ने अपने करियर की शुरुआत 1960 में फिल्म ‘दिल भी तेरा हम भी तेरे’ से की थी। इसके बाद अभिनेता ने एक से बढ़कर एक फिल्मों में काम किया और अपनी एक अलग पहचान बनाई। धर्मेंद्र को पहचान फिल्म ‘फूल और पत्थर’ से मिली।
dharmendra deol birthday special know the unknown facts about He-man love story and struggle story

हाल ही में धर्मेंद्र निर्देशक करण जौहर की फिल्म ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ में नजर आए थे। फिल्म में अभिनेत्री शबाना आजमी को किस करने पर काफी चर्चा में रहे थे। इस उम्र में किस सीन करके उन्होंने साबित कर दिया था कि वे आज भी उतने ही कमाल के अभिनेता हैं, जितने 60 के दशक में थे।
dharmendra deol birthday special know the unknown facts about He-man love story and struggle story

धर्मेंद्र ने ‘घायल’, ‘बरसात’, ‘इंडियन’, ‘शोले’, ‘चुपके-चुपके’, ‘मेरा गांव मेरा देश’, ‘सीता और गीता’, ‘चरस’, ‘हकीकत’, ‘लोफर’, ‘कयामत’, ‘यकीन’, ‘द बर्निंग ट्रेन’, ‘चुपके चुपके’, ‘दोस्त’, ‘दिल्लगी’, ‘आए दिन बहार के’, ‘आया सावन झूम के’, ‘पत्थर और पायल’, ‘सत्यकाम’ और ‘शोले’ जैसी सुपरहिट फिल्मों में काम किया है। अभी तक धर्मेंद्र 300 से अधिक फिल्मों में काम कर चुके हैं।

Leave a Comment

voting poll

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

latest news