अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत अब हमारे बीच नहीं हैं। मगर, अपने चाहने वालों की यादों में वे आज भी जिंदा हैं। अभिनेता की आखिरी फिल्म ‘दिल बेचारा’ थी। इसका निर्देशन मुकेश छाबड़ा ने किया। बता दें कि दिवंगत अभिनेता सुशांत निर्देशक मुकेश छाबड़ा के करीबी दोस्त थे। हाल ही में मुकेश ने सुशांत के साथ अपनी बॉन्डिंग को लेकर बात की और उन्हें अपना बेस्ट फ्रेंड बताया।
इस बात का जताया अफसोस!
एक मीडिया वेबसाइट के साथ बातचीत के दौरान मुकेश छाबड़ा ने कहा कि सुशांत अति संवेदनशील थे। इसके अलावा उन्होंने कहा, ‘अगर मुझे मालूम होता कि सुशांत किस दौर से गुजर रहे हैं, तो मैं उनके पास जाता और उनसे बात करता’। मुकेश छाबड़ा ने कहा, ‘हम अक्सर मिलते रहते थे। उनकी पहली फिल्म से लेकर आखिरी फिल्म तक हमारा रिश्ता बेहद मजबूत रहा’।
‘बहुत जल्दी हो जाते थे परेशान’
मुकेश छाबड़ा ने सुशांत को लेकर आगे कहा कि वे बहुत जल्दी किसी भी चीज से प्रभावति हो जाते थे। कास्टिंग निर्देशक ने कहा, ‘वे बहुत आसानी से प्रभावित हो जाया करते थे और बहुत जल्दी अपसेड हो जाते थे। अगर वे अपने बारे में कोई नकारात्मक आर्टीकल भी पढ़ लेते तो भी वे इससे परेशान हो जाते थे। वे अतिसंवेदनशील व्यक्ति थे।’
छोटे पर्दे से शुरू किया था करियर
बता दें कि 14 जून 2020 को सुशांत अपने ब्रांद्रा स्थित फ्लैट में मृत पाए गए थे। सुशांत सिंह राजपूत ने अपने करियर की शुरुआत छोटे पर्दे से की थी। टीवी शो ‘पवित्र रिश्ता’ से वे काफी लोकप्रिय हुए। इसके बाद उन्होंने बड़े पर्दे का रुख किया। सुशांत की पहली फिल्म ‘काय पो चे’ थी। इसके अलावा वे ‘छिछोरे’, ‘केदारनाथ’, ‘राब्ता’ जैसी फिल्मों में भी नजर आए। सुशांत ने क्रिकेटर महेंद्र सिंह धोनी की बायोपिक ‘एम एस धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी’ के जरिए भी काफी अच्छी पहचान पाई।