अभिनेत्री विद्या बालन ने मिलन लुथरिया की फिल्म ‘द डर्टी पिक्चर’ से खूब वाहवाही बटोरी थी। इस फिल्म में अभिनेत्री ने सिल्क स्मिता का किरदार निभाया था। हाल ही में, विद्या बालन ने गोवा में 54वें भारतीय अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में खुलासा किया कि उस समय लोगों ने उन्हें यह किरदार अदा नहीं करने की चेतावनी दी थी। अभिनेत्री ने बताया कि लोगों ने उनसे कहा था कि इस फिल्म को करने से उनका करियर बर्बाद हो सकता है।
शूटिंग के दौरान कही गईं ऐसी बातें
54वें भारतीय अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में विद्या बालन ने कहा कि उन्हें फिल्म में अभिनय नहीं करने के लिए कहा गया था। इतना ही नहीं, अभिनेत्री को ये भी कहा गया कि इससे उनका करियर बर्बाद हो सकता है। अभिनेत्री ने कहा, ‘जब मैं इस फिल्म की शूटिंग कर रही थी तो वहां कुछ लोग थे जिन्होंने मुझसे कहा, यह फिल्म आपका करियर बर्बाद कर देगी’।
सिल्क के किरदार को लेकर कही ये बात
इवेंट में विद्या बालन ने आगे बताया कि जब उन्हें सिल्क का किरदार मिला तो वे काफी खुश थीं। अभिनेत्री ने कहा, ‘जब मैं पहली बार निर्देशक मिलन लुथरिया से मिली तो मुझे विश्वास नहीं हुआ कि वे मुझे ये भूमिका ऑफर करेंगे। विद्या बालन ने आगे कहा, ‘मुझे ऐसे ही किरदार की तलाश थी जो लोग सोच भी नहीं सकते थे कि मैं कर सकती हूं, लेकिन मुझे पता था कि मैं कर सकती हूं। जब यह फिल्म मुझे मिली तो मैं बहुत खुश हो गई और मैंने हां कह दिया।’
अभिनेत्री को मिली खास पहचान
अभिनेत्री को मिलन लुथरिया द्वारा निर्देशित फिल्म ‘द डर्टी पिक्चर’ से इंडस्ट्री में खास पहचान मिली थी। इसमें विद्या बालन ने सिल्क स्मिता का किरदार निभाया था। यह फिल्म दुनिया भर में तमिल, तेलुगु और हिंदी में रिलीज की गई थी। विद्या के अलावा कलाकारों में इमरान हाशमी, नसीरुद्दीन शाह और तुषार कपूर शामिल थे। विद्या बालन के वर्कफ्रंट की बात करें तो अभिनेत्री आखिरी बार फिल्म ‘नीयत’ में नजर आई थीं। इसमें अभिनेत्री ने जासूस की भूमिका निभाई थी।