Bareilly News: बरेली जिले में जून से अब तक नौ महिलाओं की हत्या हो चुकी है। सभी वारदात को एक ही तरीके से अंजाम दिया गया है। रविवार को नौवीं महिला का शव भी खेत में मिला था। इसके बाद सोमवार को एडीजी, आईजी और एसएसपी ने इलाके का जायजा लिया। साथ ही पुलिस की कई टीमों को कातिल की तलाश में लगाया गया।
बरेली के शाही और उससे सटे इलाके में सिलसिलेवार हत्याओं को रोकने के लिए पुलिस विभाग के अधिकारी भी अब खेतों की खाक छान रहे हैं। शीशगढ़ इलाके में नौंवी महिला की हत्या के बाद एडीजी-आईजी और एसएसपी ने मोर्चा संभाल लिया। तीनों अधिकारियों ने सोमवार को ड्रोन उड़वाकर नदी के किनारे के जंगली इलाके का जायजा लिया।
एडीजी पीसी मीना, आईजी डॉ. राकेश सिंह, एसएसपी घुले सुशील चंद्रभान दोपहर बाद उस क्षेत्र में पहुंचे जहां घटनाएं हो रही हैं। जिस खेत में उर्मिला देवी का शव मिला था, उसका निरीक्षण किया। उससे सटे बहगुल नदी के किनारे के इलाके की ड्रोन कैमरे से वीडियोग्राफी कराई। ग्रामीणों से बातचीत कर सिरा तलाशने की कोशिश की।
संबंधित खबर- Bareilly News: छह महीने… नौ महिलाओं की हत्या, हर बार एक जैसी कहानी; कहीं ये साइको किलर तो नहीं
कुछ लोगों ने एक महीने पहले शीशगढ़ क्षेत्र के गांव लखीमपुर में हुई वृद्धा की हत्या का अभी तक खुलासा नहीं होने की शिकायत की। इससे पहले एसएसपी ने शाही थाने में आसपास के कई गांवों के प्रधानों, चौकीदारों व संभ्रांत लोगों के की घटनाएं हो रही हैं, उनसे यह स्पष्ट है कि सुनसान स्थानों पर ही महिलाओं पर हमला किया जा रहा है। ऐसे में पुलिस के साथ ही जनता का साथ ज्यादा अच्छे नतीजे दे सकता है।
घटनाक्रम की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अफसरों ने 250 गांवों को रडार पर ले रखा है। वहां अभियान चलाकर लोगों को जागरूक किया जाएगा। अधिकारियों ने गूगल मैप से हत्या स्थल वाले गांवों को चिह्नित किया तो आरोपी की संभावित सक्रियता के लिहाज से 250 गांव दायरे में आए।
कातिल की तलाश में नौ टीमें
एसएसपी ने बताया कि शाही थाने की पांच, शीशगढ़ व मीरगंज थानों की दो-दो टीम समेत नौ टीमों को कातिल की तलाश में लगाया गया है। एसआई टीमों की अगुवाई करेंगे। हर टीम में पांच-पांच लोग शामिल होंगे। उनको संबंधित थानों के गांव बांट दिए हैं। रोज वहां जाकर ग्रामीणों से संवाद करना होगा।
अफसरों ने ये कहा
आईजी रेंज डॉ. राकेश सिंह ने बताया कि सालभर पहले तक जेल से छूटे बंदियों का रिकॉर्ड निकलवाने का निर्देश दिया है। सभी घटनाओं में एक आरोपी मानकर और अलग-अलग आरोपी मानकर जांच करने का निर्देश दिया है।
एसएसपी घुले सुशील चंद्रभान ने कहा कि जिस तरह की घटनाएं हो रही हैं, उनसे यह स्पष्ट है कि सुनसान स्थानों पर ही महिलाओं पर हमला किया जा रहा है। ऐसे में पुलिस के साथ ही जनता का साथ ज्यादा अच्छे नतीजे दे सकता है।