Rajasthan election: सीएम अशोक गहलोत ने इस खास प्रेस कांफ्रेंस में उस सभी मुद्दों का जवाब दिया, जिसे भाजपा ने पूरे चुनाव प्रचार के अभियान के दौरान उठाया है और गहलोत को निशाने पर लिया है। गहलोत ने लाल डायरी कांड और छत्तीसगढ़ के महादेव एप घोटाले पर कहा कि लाल डायरी षड्यंत्र की जांच होनी चाहिए…
राजस्थान में आज चुनाव प्रचार थम गया। प्रदेश में 25 नवंबर को मतदान होगा। इससे पहले राज्य के सीएम अशोक ने एक खास प्रेस कॉन्फ्रेंस बुलाई। इस दौरान सीएम गहलोत ने भाजपा और पीएम मोदी पर हमला बोला। इसी दौरान किसान महापंचायत के राष्ट्रीय अध्यक्ष रामपाल जाट ने कांग्रेस पार्टी ज्वाइन की। गहलोत ने मतदान से ठीक दो दिन पहले राजस्थानी कार्ड खेला।
हलोत ने कहा, मोदी जी 2017 के गुजरात चुनाव में कहते थे कि ये राजस्थानी अशोक गहलोत मुझे हराने आया है, आप बताइए मैं आपका बेटा हूं, आप मुझे वोट नहीं देंगे, तो मैं कहां जाऊंगा। अब राजस्थान में चुनाव हैं। मैं राजस्थान की जनता से कहना चाहता हूं कि मैं राजस्थान का हूं। मुख्यमंत्री ने ये भी कहा कि मोदी अभिनेता हैं, गुजरात में कहा था मारवाड़ी की बात मत मानो। राजस्थानी घूम रहा है, मैं कहां जाऊंगा।
वे खुद को ओबीसी का बताते हैं और कहते हैं कि मुझे नीच कह दिया। किसी ने उन्हें नीच नहीं कहा। अब अगर मैं कहूं कि अब वो गुजराती आ रहा है, हम तो नहीं कह रहे कि गुजराती यहां आ रहा है। भाइयों और बहनों आप गुजराती की बात मानोगे, तो मैं कहां जाऊंगा। मैं तो आपके पास ही आऊंगा। मैं थांसू दूर कोनी। उन्होंने पीएम मोदी पर वार करते हुए कहा है कि 25 तारीख तक पीएम राजस्थान के मेहमान हैं और 25 के बाद वे मुंह नहीं दिखाएंगे।
सीएम अशोक गहलोत ने इस खास प्रेस कांफ्रेंस में उस सभी मुद्दों का जवाब दिया, जिसे भाजपा ने पूरे चुनाव प्रचार के अभियान के दौरान उठाया है और गहलोत को निशाने पर लिया है। गहलोत ने लाल डायरी कांड और छत्तीसगढ़ के महादेव एप घोटाले पर कहा कि लाल डायरी षड्यंत्र की जांच होनी चाहिए। षड्यंत्र करके प्रधानमंत्री के मुंह से महादेव एप और लाल डायरी बुलवाया गया। इसके लिए 7 दिन पहले प्लानिंग की गई, फिर विधानसभा में रखी गई। फिर सीकर में प्रधानमंत्री आएंगे और लाल डायरी बुलवाएंगे।
इसी तरह छत्तीसगढ़ में महादेव एप घोटाले की प्लानिंग की गई। छत्तीसगढ़ में एक्सपोज हो गए और फिर यहां एक्सपोज हो गए। छत्तीसगढ़ सीएम के खिलाफ किस तरह षड्यंत्र किया गया। उस एप मामले में बयान देने वाला अब बदल गया है। महादेव एप मामले में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री को चार दिन पहले अरेस्ट करने की साजिश थी, उसमें ये फेल हो गए।
भाजपा नेता पूरे चुनाव में प्रचार कर रहे हैं कि गहलोत अब सीएम नहीं बनेंगे। इस पर भी गहलोत ने जवाबी हमला बोला। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी भविष्यवक्ता हैं क्या? कह रहे हैं गहलोत चौथी बार सीएम नहीं बनेंगे। खुद फिर पीएम बनने की बात कर रहे हैं। चुनाव आयोग को दिखता नहीं कि क्या घोषणाएं हो रही हैं।
गहलोत सरकार के ऊपर लग रहे भ्रष्टाचार के आरोपों पर पलटवार करते हुए सीएम गहलोत ने कहा कि हमारे विधायक भ्रष्ट होते तो सरकार बचाने 40 दिन होटलों में नहीं बैठते। भाजपा नेताओं के दिलों में आग लगी है, राजस्थान में सरकार नहीं गिरा पाए। ये चुनी हुई सरकार को गिरा रहे हैं। राजस्थान में ये सरकार नहीं गिरा पाए, हमें हाईकमान का सहयोग मिला। विधायकों का सहयोग मिला।
विधायकों के बारे में कह रहे हैं कि भ्रष्ट हैं, हमारे विधायक भ्रष्ट होते तो 40 दिन होटलों में नहीं बैठे रहते। पहली किस्त 10 करोड़ रुपये की मिल रही थी, वे चले जाते।