Search
Close this search box.

पनौती वाले बयान को लेकर चुनाव आयोग के नोटिस पर राहुल को मिला सुप्रिया सुले का साथ, कह दी यह बड़ी बात

Share:

बारमेर में रैली को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने क्रिकेट विश्व कप में भारत की हार का जिम्मेदार भी पीएम मोदी को ही ठहराया है। राहुल ने कहा कि हमारे लड़कों ने अच्छा खेला। वह वर्ल्ड कप भी जीत सकते थे, लेकिन पनौती ने हमें हरा दिया।

election commission notice against rahul gandhi for comment on pm modi supriya sule support congress leader

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के सांसद सुप्रिया सुले ने राहुल गांधी को योद्धा बताया है। उन्होंने कहा कि वह (राहुल गांधी) चुनावी रैली के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जेबकतरा और पनौती वाले बयान पर चुनाव आयोग के नोटिस का ईमारदारी से जवाब देंगे।

राकांपा सांसद ने कहा, ‘राहुल गांधी एक मजबूत और ईमानदार नेता हैं। मुझे विश्वास है कि वह ईमानदारी से जवाब देंगे। वह एक योद्धा है। वह ईमानदार हैं इसलिए वह निडर होने का जोखिम उठा सकते हैं।’

भाजपा पर निशाना साधते हुए सुले ने कहा, ‘हमारे पास कई ऐसे उदाहरण है, जहां भाजपा ने उनके परिवार के बारे में कहा है। इस बार उन्होंने कुछ कहा तो इसमें बुरा लगने वाली कोई बात नहीं है। भाजपा ने उनके दादाजी के बारे में भी कई बार बात की है।’

चुनाव आयोग ने जारी किया नोटिस
चुनाव आयोग ने भाजपा की शिकायत के बाद कांग्रेस सांसद के खिलाफ शो कॉज नोटिस जारी किया है। दरअसल, भाजपा ने शिकायत में बताया कि राहुल गांधी अपनी रैली के दौरान पीएम मोदी के खिलाफ कई आपत्तिजनक टिप्पणियां की हैं। चुनाव आयोग द्वारा जारी की गई नोटिस में बताया गया, ‘भाजपा द्वारा की गई शिकायत में आपके ऊपर आरोप लगाया गया कि 22 नवंबर को बारमेर जिले के बायतु में एक संबोधन के दौरान प्रधानमंत्री पर आपत्तिजनक टिप्पणियां की गई। पीएम मोदी की तुलना जेबकतरा से की गई और उन्हें पनौती भी कहा गया।’

विश्व कप में भारत की हार के लिए पीएम को ठहराया जिम्मेदार
बारमेर में रैली को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने क्रिकेट विश्व कप में भारत की हार का जिम्मेदार भी पीएम मोदी को ही ठहराया है। राहुल ने कहा, ‘हमारे लड़कों ने अच्छा खेला। वह वर्ल्ड कप भी जीत सकते थे, लेकिन पनौती ने हमें हरा दिया। टीवी वालों ने यह नहीं बताया, लेकिन लोगों को मालूम है।’

राहुल गांधी के इस बयान पर चुनाव आयोग ने उनसे पूछा कि हमें बताइए कि आप के ऊपर कार्रवाई क्यों न की जाए। नोटिस में कहा गया, ‘आपसे अनुरोध किया जाता है कि इस मामले में आप अपना स्पष्टीकरण प्रदान करें। आपको अपना जवाब 25 नवंबर तक शाम के छह बजे तक देना है। यदि आपके पास इसका कोई जवाब नहीं है तो आयोग कोई उचित कार्रवाई करेगा।’

भाजपा ने अपनी शिकायत में चुनाव आयोग से कांग्रेस नेता के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है। पार्टी ने कहा कि यह महौल खराब कर रहा है। यहां सम्मानित व्यक्ति को बदनाम करने की कोशिश की जा ही है।

Leave a Comment

voting poll

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

latest news