Search
Close this search box.

व्यास जी के तहखाने को डीएम के सुपुर्दगी में देने के मामले में सुनवाई आज, आदेश पर सबकी नजरें

Share:

जिला जज की अदालत में ज्ञानवापी स्थित व्यास जी की गद्दी डीएम को सुपुर्दगी के मामले में आज सुनवाई होगी। मामले पर 21 नवंबर को सुनवाई नहीं हो पाई थी तो अदालत ने 24 नवंबर यानी आज की तारीख नियत की थी।

Gyanvapi case hearing today in the case of handing over Vyas's basement to DM

ज्ञानवापी स्थित व्यास जी की गद्दी डीएम को सुपुर्दगी के मामले में जिला जज की अदालत में आज सुनवाई होगी। 21 नवंबर को सुनवाई नहीं हो पाई थी तो अदालत ने 24 नवंबर यानी आज की तारीख नियत की थी।

बता दें कि पक्षकार बनने के लिए विश्वनाथ मंदिर वाद के वाद मित्र विजय शंकर रस्तोगी ने इसे सामान्य नहीं राष्ट्रीय मसला बताते हुए लंबी दलील रखने की बात कही। अदालती समय कम होने के कारण अदालत ने सभी पक्षकारों की सहमति से 24 नवंबर को लंच बाद सुनवाई की तिथि तय कर दी थी।

बता दें कि शैलेंद्र कुमार पाठक व्यास ने बीते 25 सितंबर को ज्ञानवापी परिसर स्थित व्यासजी का तहखाना जिलाधिकारी को सौंपने के लिए सिविल जज सीनियर डिवीजन की कोर्ट में वाद दाखिल किया था। वाद में कहा गया है कि व्यासजी का तहखाना वर्षों से उनके परिवार के कब्जे में रहा।

वर्ष 1993 के बाद प्रदेश सरकार के आदेश से तहखाने की ओर बैरिकेडिंग कर दी गई। वर्तमान में नंदीजी के सामने स्थित व्यासजी के तहखाने का दरवाजा खुला हुआ है। ऐसी परिस्थिति में अंजुमन इंतेजामिया मसाजिद कमेटी तहखाने पर कब्जा कर सकती है। इसलिए व्यासजी का तहखाना डीएम की सुपुर्दगी में दे दिया जाए।

Leave a Comment

voting poll

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

latest news