Search
Close this search box.

पिता मिथुन के साथ योगिता बाली की फिल्में देखते हैं नमाशी, कहा- मां को दूसरे हीरो के साथ देख अजीब…

Share:

हिंदी सिनेमा के सुपरस्टार मिथुन चक्रवर्ती ने इंडस्ट्री को कई हिट फिल्में दीं। वहीं अब वे अपने दोनों बेटे नमाशी और मिमोह चक्रवर्ती का फिल्म जगत में उत्साह बढ़ाते हैं। मिथुन ने अभिनेत्री योगिता बाली के साथ शादी रचाई थी। वहीं, अब मिथुन के बेटे और नमाशी चक्रवर्ती ने हाल ही में दिए इंटरव्यू में अपने पिता और मां के बारे में बात की। उन्होंने कहा कि उन्हें इस बात पर निराशा होती है कि लोग सिर्फ उनके पिता के बारे में बात करते हैं, उनकी मां के बारे में नहीं।

मां के साथ नमाशी का खास रिश्ता
नमाशी चक्रवर्ती ने हाल ही में एक साक्षात्कार में इस तथ्य के बारे में बात की कि हर कोई उनके पिता मिथुन चक्रवर्ती के बारे में बात करता है, न कि उनकी मां योगिता बाली के बारे में, जो एक पूर्व भारतीय अभिनेत्री हैं। उन्होंने कहा कि ज्यादातर लोग उन्हें उनके पिता से ही जोड़ते हैं और किसी ने कभी उनकी मां का जिक्र नहीं किया। नमाशी ने कहा कि यहां तक कि मेरी मां अपने युग में एक अद्भुत अभिनेत्री थीं। लोगों का ध्यान पापा पर केंद्रित हो जाता है। मेरा अपनी मां के साथ एक विशेष रिश्ता है। वे परिवार को एकजुट रखती हैं।

पिता के साथ ही देखते हैं मां के फिल्में
नमाशी ने आगे कहा कि उन्होंने बहुत सारी फिल्में देखी हैं, जिनमें उनकी मां ने अहम भूमिका निभाई है। उन्होंने कहा, ”मैंने उनकी कुछ फिल्में देखी हैं, लेकिन वे शर्मिंदा हो जाती हैं और मुझसे कहती हैं, ‘मेरी फिल्में मत देखो।’ 70 से 80 के दशक के बीच उन्होंने 100 से ज्यादा फिल्में कीं। उनकी फिल्मों में मुझे ‘अजनबी’ और ‘बे-शक’ पसंद हैं। मैं उन्हें सिर्फ पापा के साथ ही ऑनस्क्रीन देख सकता हूं। जब वे किसी अन्य हीरो के साथ होती है तो मुझे बुरा लगता है। मैंने अपनी पूरी जिंदगी अपने पिता को अभिनय करते देखा है। हालांकि, जब मैं अपनी मां को बड़े पर्दे पर देखता हूं तो अजीब लगता है।”

नमाशी का वर्कफ्रंट
अभिनेत्री योगिता बाली ने 1971 में अमिताभ बच्चन की सह-अभिनीत साइकोलॉजिकल थ्रिलर फिल्म ‘परवाना’ से अभिनय की दुनिया में कदम रखा। इसके बाद वे ‘गंगा तेरा पानी अमृत’, ‘अजनबी’, ‘चौकीदार’, ‘जानी दुश्मन’, ‘आखिरी बदला’ और कई अन्य फिल्मों का हिस्सा रही हैं। वहीं नमाशी चक्रवर्ती की फिल्मों की बात करें तो उन्होंने इस साल की शुरुआत में राजकुमार संतोषी के जरिए निर्देशित ‘बैड बॉय’ से अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की। फिल्म में अमरीन कुरैशी और दर्शन जरीवाला, जॉनी लीवर और राजपाल यादव जैसे कलाकार भी थे। वहीं, मिथुन ने भी फिल्म में विशेष भूमिका निभाई थी।

Leave a Comment

voting poll

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

latest news