निकाय चुनावों को लेकर बुधवार को हुई मतगणना के बाद रतिया से प्रीति खन्ना तो भूना नगर पालिका में अर्पणा ने जीत दर्ज कर प्रधान पद पर कब्जा जमाया। दोनों जगह मतगणना को लेकर प्रशासन द्वारा पुख्ता प्रबंध किए गए थे। रतिया नगरपालिका के प्रधान पद पर आजाद उम्मीदवार प्रीति खन्ना ने 2239 वोटों से जीत दर्ज की है।
प्रीति खन्ना को कांग्रेस का समर्थन हासिल था वहीं यहां आजाद उम्मीदवार सुषमा रानी दूसरे नंबर पर रही। प्रीति खन्ना को जहां 12589 वोट मिले वहीं सुषमा रानी को 10350 वोट हासिल किए। तीन राऊंडों में हुई मतगणना के बाद प्रीति खन्ना को विजयी घोषित किया गया। रतिया प्रधान पद के लिए भाजपा प्रत्याशी अंजू बाला तीसरे स्थान पर रही। उन्हें मात्र 4362 वोट ही हासिल हुए। इसके अलावा आम आदमी पार्टी की प्रत्याशी अमरजीत कौर को 1676, आजाद उम्मीदवार मनीता को 561, सुनीता रानी को 437, मंजू रानी को 225 वोट हासिल हुए वहीं 185 लोगों ने नोटा का बटन दबाया।
नगर पालिका भूना में प्रधान पद पर आजाद उम्मीदवार अर्पणा ने कब्जा जमाया है। उन्होंने अपने प्रतिद्वंदी उम्मीदवार भजनलाल को 3878 वोटों से शिकस्त दी। अर्पणा को जहां 7339 वोट मिले वहीं भजनलाल 3461 वोट लेकर दूसरे स्थान पर रहे। यहां तीसरे स्थान पर प्रवीन धारनियां रहे जिन्हें 2780 वोट मिले।
भूना में आम आदमी पार्टी को छोड़कर किसी पार्टी ने उम्मीदवार नहीं उतारा था। यहां आम आदमी पार्टी के साधुराम 598 वोट लेकर सातवें स्थान पर रहे। चौथे स्थान पर रहे अजय को 1005, पांचवें स्थान पर रहे संदीप कुमार को 756, छठे स्थान पर रहे अरूण कुमार को 627 व आठवीं स्थान पर रही राखी को 132 वोट हासिल हुए। यहां 128 मतदाताओं ने नोटा का बटन दबाया।