Search
Close this search box.

दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के जीवन पर आधारित फिल्म पर दिल्ली उच्च न्यायालय कथित तौर पर सुनवाई करेगा। इस फिल्म के खिलाफ अभिनेता के पिता ने हाई कोर्ट में एक याचिका दायर की थी। जानकारी के अनुसार अदालत अगले साल 12 फरवरी को याचिका पर सुनवाई करेगी। Shah Rukh Khan: शाहरुख खान फुटबॉल स्टार डेविड बेकहम की करेंगे मेजबानी, मन्नत में शानदार पार्टी का किया आयोजन Delhi High court to hear plea of Sushant singh Rajput father against Film on his son details inside 2 of 5 सुशांत सिंह राजपूत – फोटो : social media इसमें शामिल सभी पक्षों को जारी नोटिस का जवाब दाखिल करने के लिए समय दिया है। इस बारे में सुशांत के पिता के वकील ने अदालत को सूचित किया कि चार उत्तरदाताओं का प्रतिनिधित्व उनके वकील कर रहे हैं, जबकि मामले में अन्य को नोटिस दिए गए हैं। विज्ञापन Trending Videos Delhi High court to hear plea of Sushant singh Rajput father against Film on his son details inside 3 of 5 सुशांत सिंह राजपूत – फोटो : सोशल मीडिया बता दें कि सुशांत सिंह राजपूत के पिता ने कथित तौर पर दिवंगत अभिनेता के जीवन और यात्रा पर आधारित ‘न्याय: द जस्टिस’ नाम की फिल्म के खिलाफ याचिका दायर की थी। यह याचिका दिल्ली उच्च न्यायालय के पहले के आदेश के खिलाफ दायर की गई थी, जिसमें फिल्म की स्ट्रीमिंग पर रोक लगाने से इनकार कर दिया गया था। Delhi High court to hear plea of Sushant singh Rajput father against Film on his son details inside 4 of 5 सुशांत सिंह राजपूत – फोटो : social media इस आदेश को याचिकाकर्ता ने न्यायमूर्ति यशवंत वर्मा और न्यायमूर्ति धर्मेश शर्मा की खंडपीठ के समक्ष चुनौती दी थी। इसके बाद कोर्ट ने नोटिस जारी कर फिल्म निर्माताओं से जवाब मांगा है। विज्ञापन Delhi High court to hear plea of Sushant singh Rajput father against Film on his son details inside 5 of 5 सुशांत सिंह राजपूत – फोटो : social media गुरुवार को सुनवाई के दौरान, दिवंगत अभिनेता के पिता की ओर से पेश वकील ने अदालत को बताया कि आदेश में कहा गया है कि पिता के पास निजता का अपना अधिकार है, लेकिन उस पर विचार नहीं किया गया है। वकील ने अदालत को बताया कि मामले में अन्य उत्तरदाताओं को ऑनलाइन माध्यम से नोटिस भेजा गया था, क्योंकि उनका सटीक विवरण उपलब्ध नहीं था।

Share:

सलमान खान की टाइगर 3 लगातार चर्चा में है। फिल्म को दिवाली के मौके पर रिलीज किया था। अच्छी ओपनिंग के बाद फिल्म की कमाई में लगातार गिरावट नजर आई है। एक्शन से भरपूर इस फिल्म को दर्शकों की मिश्रित प्रतिक्रिया मिल रही है। वहीं, टाइगर 3 के साथ हॉलीवुड फिल्म द मार्वल्स भी बड़े पर्दे पर प्रदर्शित हो रही है। यह फिल्म भी अब तक उम्मीद के मुताबिक अच्छा बिजनेस नहीं कर सकी है। इन दोनों फिल्मों के अलावा, 12वीं फेल की रफ्तार भी गुजरते वक्त के साथ धीमी हो चली है। तो चलिए जानते हैं कि गुरुवार (16 नवंबर) को किस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर कितनी कमाई की।

Thursday Box Office Collection Report Tiger 3 The Marvels 12th Fail know details here

सलमान खान की टाइगर 3 की चर्चा लंबे समय से चल रही थी। फिल्म को लेकर निर्देशक मनीष शर्मा का दावा था कि दर्शकों को यह फिल्म आश्चर्यचकित कर देगी। हालांकि, फिल्म के कलेक्शन पठान जैसे धमाकेदार नहीं रहे हैं। पहले दिन पहले और दूसरे दिन फिल्म ने अच्छा कलेक्शन किया, लेकिन तीसरे दिन से फिल्म की कमाई लगातार घटती जा रही है।
Thursday Box Office Collection Report Tiger 3 The Marvels 12th Fail know details here

रविवार को फिल्म ने 44.5 करोड़ का कलेक्शन किया था। वहीं, सोमवार को फिल्म ने उछाल लेते हुए 59.25 करोड़ की कमाई की थी। तीसरे और चौथे दिन फिल्म का बिजनेस क्रमशः 44.3 करोड़ और 21.1 करोड़ रहा था। ताजा आंकड़ों के मुताबिक पांचवें दिन फिल्म ने 18.5 करोड़ का कलेक्शन किया है। इसी के साथ टाइगर 3 की कुल कमाई 188.96 करोड़ हो गई है। उम्मीद जताई जा रही है कि दूसरे वीकएंड में फिल्म की कमाई की रफ्तार एक बार फिर से तेज हो सकती है।
Thursday Box Office Collection Report Tiger 3 The Marvels 12th Fail know details here

टाइगर 3 से दो दिन पहले भारत में द मार्वल्स भी रिलीज हुई है। यह फिल्म मार्वल्स के बैनर तले बनी अन्य फिल्मों जैसा कारोबार करने में असफल साबित हुई है। फिल्म ने पहले दिन दो करोड़ पचास लाख से ओपनिंग ली। इसके बाद दूसरे, तीसरे दिन फिल्म ने दो करोड़ 50 लाख की कमाई की, लेकिन वीकएंड के बाद फिल्म के कलेक्शन में लगातार गिरावट देखने को मिली। गुरुवार को यानी सातवें दिन फिल्म ने 99 लाख का कलेक्शन किया है। फिल्म की कमाई अब तक कुल 12.06 करोड़ ही हो सकी है।
Thursday Box Office Collection Report Tiger 3 The Marvels 12th Fail know details here

इन दोनों फिल्मों के अलावा बॉक्स ऑफिस पर 12वीं फेल लगातार झंडे गाड़ रही है। विक्रांत मैसी अभिनीय यह फिल्म  लोगों को खूब पसंद आई है। कम बजट में बनी विधु विनोद चोपड़ा निर्देशित इस फिल्म ने टिकट खिड़की पर अच्छी कमाई की है। हालांकि, कम स्क्रीन काउंट की वजह से फिल्म की कमाई धीमी होती चली जा रही है। 21वें दिन फिल्म ने 96 लाख का कलेक्शन किया। इसके साथ ही फिल्म की कुल कमाई 36.56 करोड़ हो गई है।

Leave a Comment

voting poll

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

latest news