सलमान खान और कटरीना कैफ अभिनीत एक्शन फिल्म ‘टाइगर 3’ सिनेमाघरों में दस्तक दे चुकी है। साल 2012 और 2017 में ‘एक था टाइगर’ और ‘टाइगर जिंदा है’ के जरिए फैंस का दिल जीतने वाली सलमान-कटरीना की जोड़ी ‘टाइगर 3’ के साथ लौट आई है। दर्शकों के बीच फिल्म के लिए वैसा ही उत्साह देखने को मिल रहा है, जैसा फ्रेंचाइजी की पिछली दो फिल्मों के लिए था। जबर्दस्त एक्शन और एक से बढ़कर सीक्वेंस के अलावा जो एक चीज फैंस को फिल्म देखने के लिए उत्साहित कर रही है वह बॉलीवुड के सीरियल किसर इमरान हाशमी का ‘टाइगर 3’ में विलेन बनकर आना है।
इमरान हाशमी के फैंस के साथ ही सलमान खान के प्रशंसक भी ‘टाइगर 3’ में अभिनेता को विलेन बना देखने के लिए उत्साहित हैं। दरअसल, इमरान हाशमी ने फिल्म में अपने करियर की सबसे अलग भूमिकाओं में से एक निभाई है, जो उनके लिए भी खास रही है। सभी से मिलती तारीफों और फिल्म द्वारा की जा रही रिकॉर्डतोड़ कमाई के बीच अब इमरान हाशमी अपने इस किरदार पर रिएक्ट किया है। न्यूज एजेंसी एएनआई को दिए एक इंटरव्यू में इमरान हाशमी ने अपने किरदार के बारे में खुलकर बात करते हुए बताया कि उन्हें आखिर ‘टाइगर 3’ में विलेन का रोल निभाकर कैसा लगा और वह क्या चीज थी जिसने उन्हें इस किरदार के लिए हां कहने पर मजबूर किया।
दिवाली के मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज हुई ‘टाइगर 3’ बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई करते हुए सभी को चौंका रही है। जहां एक तरफ सलमान खान और कटरीना कैफ फिल्म को मिल रहे इतने प्यार से गदगद हैं, वहीं दूसरी ओर इमरान हाशमी ने फिल्म ‘टाइगर 3’ में एक खलनायक की भूमिका निभाने के बारे में खुलासा किया। अभिनेता ने बताया कि किस वजह से उन्होंने इस भूमिका के लिए हां कहा। उन्होंने एएनआई को बताया कि, ‘लॉकडाउन के बाद, मुझे कास्टिंग डायरेक्टर शानू शर्मा का फोन आया और उन्होंने मुझसे बोला क्या आप मनीष शर्मा के साथ कॉफी पीना पसंद करेंगे। मैं वहां पहुंचा तो मनीष ने मुझे बताया कि वह टाइगर 3 में खलनायक की भूमिका के लिए किसी को ढूंढ रहे हैं।’
इमरान ने कहा कि शुरू में उनके लिए इस भूमिका को स्वीकार करना आसान नहीं था क्योंकि एक खलनायक को लेकर सभी के दिलों-दिमाग में पहले से ही धारणा होती है। इमरान बोले, ‘शुरुआत में मुझे संदेह था क्योंकि जब आप खलनायक के बारे में सुनते हैं तो एक पूर्वकल्पित धारणा होती है लेकिन जब मैंने स्क्रिप्ट सुनी तो मुझे किरदार में गहराई दिखी और इसमें कई शेड्स हैं जो मुझे पसंद आए इसलिए मैंने फिल्म के लिए हां कहा।’
इमरान रोमांटिक भूमिकाएं निभाने के लिए जाने जाते हैं और इस किरदार को निभाने से उन्हें एक अभिनेता के रूप में अपना एक अलग पक्ष दिखाने का मौका मिला। जब उनसे पूछा गया कि वह किस तरह की भूमिकाएं देख रहे हैं और अपने प्रोजेक्ट्स को चुनने में सिलेक्टिव होने का कारण क्या है, तो उन्होंने कहा, ‘मुझे इसी तरह की भूमिकाएं मिल रही हैं। लेकिन एक समय के बाद एक सैचुरेशन प्वाइंट आता है और आप अपना बदलाव करना चाहते हैं। मेरे साथ भी यही हुआ और इस तरह जब प्रोजेक्ट चुनने की बात आई तो मैं सिलेक्टिव हो गया।’