80 और 90 के दशक की मुख्य अभिनेत्रियों में से एक रहीं मीनाक्षी शेषाद्रि ने अपने अभिनय और खूबसूरती से सभी ‘हीरो’ के दिलों में जगह बना ली थी। अभिनेत्री की अदाओं से दर्शक इस कदर ‘घायल’ हुआ करते थे कि सभी उन्हें ‘गंगा जमुना सरस्वती’ की तरह पूजने लगे थे। अभिनेत्री ने अपने दमदार अभिनय से लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया था। अपने अभिनय कौशल, आकर्षण और नृत्य कौशल से उन्होंने हिंदी सिनेमा में अपने लिए एक जगह बनाई थी। हालांकि, अपने करियर की पीक पर मीनाक्षी ने अपने ‘घर परिवार’ की खातिर इंडस्ट्री को हमेशा-हमेशा के लिए अलविदा कह दिया था। आज मीनाक्षी के जन्मदिन के मौके पर चलिए आपको अभिनेत्री के जीवन से जुड़े अनसुने किस्सों के बारे में बताते हैं…
16 नवंबर 1963 को घनबाद में जन्मी मीनाक्षी हिंदी सिनेमा को काफी समय पहले ही अलविदा कह चुकी हैं लेकिन 80 और 90 के दशक में अभिनेत्री ने एक से एक हिट फिल्म दी। अभिनेत्री ने सिर्फ हिंदी सिनेमा में ही नहीं बल्कि तमिल और तेलुगु फिल्मों में भी खूब काम किया है। बचपन से ही कथक और भरतनाट्यम जैसे डांस में पारंगत मीनाक्षी ने 1981 में 17 साल की उम्र में मिस इंडिया का खिताब जीता था। ब्यूटी पीजेंट जीतने के बाद ही मीनाक्षी को फिल्मों के ऑफर मिलने लगे थे। लगातार मिल रहे ऑफर्स में से मीनाक्षी ने फिल्म ‘पेंटर बाबू’ को अपने बॉलीवुड डेब्यू के लिए चुना था। फिल्म छाप छोड़ने में असफल रही थीं।
पहली फिल्म से प्रसिद्धि पाने वाली मीनाक्षी को लोगों के बीच पहचान उनकी दूसरी फिल्म ‘हीरो’ से मिली। साल 1983 में सुभाष घई द्वारा बनाई गई ‘हीरो’ ने उन्हें सभी के दिलों की धड़कन बना दिया। इस फिल्म में उन्हें जैकी श्रॉफ के साथ कास्ट किया गया था, दोनों की जोड़ी जबरदस्त हिट रही थी। इस फिल्म के गानों से लेकर दोनों के बीच की केमिस्ट्री तक सभी को खूब पसंद आई थी। यह वही फिल्म थी जिससे वह रातों-रात स्टार बन गई थीं। यही कारण है कि अक्सर ‘हीरो’ को उनकी पहली फिल्म होने का गलत श्रेय दिया जाता है। इसके बाद मीनाक्षी का सितारा सिनेमा की दुनिया कुछ इस तरह चमका कि वह अभिनेताओं से लेकर प्रोड्यूसर्स तक की पहली पसंद बन गई थीं।
मीनाक्षी शेषाद्रि ने इसके बाद एक से बढ़कर एक फिल्मों में काम किया, जिनमें उनकी जोड़ी ऋषि कपूर, विनोद खन्ना, अनिल कपूर और अमिताभ बच्चन जैसे दिग्गज अभिनेताओं के साथ बनी। यह बात शायद ही किसी को पता होगी कि ‘घायल’ में पहले श्रीदेवी को कास्ट किया जाने वाला था, लेकिन उन्होंने इसमें काम करने से मना कर दिया था। इसके बाद राजकुमार संतोषी ने मीनाक्षी का नाम सुझाया था। ऐसा कहा जाता है कि मीनाक्षी के करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन राजकुमार संतोषी की फिल्म ‘दामिनी’ में था। मीनाक्षी शेषाद्रि ने अपने करियर में ‘दामिनी’, ‘घातक’, ‘घायल’, ‘घर हो तो ऐसा’, ‘आदमी खिलौना है’ समेत कई हिट फिल्मों में काम किया है। अभिनेत्री का नाम बॉलीवुड सिंगर कुमार सानू के साथ जोड़ा जाता था। हालांकि, कुमार सानू शादीशुदा थे और दोनों के रिश्ते को मुकाम न मिल सका।
फिर वह साल आया जब मीनाक्षी ने बॉलीवुड को हमेशा-हमेशा के लिए अलविदा कहने का मन बना लिया था। दरअसल, साल 1996 में रिलीज हुई सनी देओल स्टारर ‘घातक’, मीनाक्षी की आखिरी फिल्म साबित हुई। इस फिल्म के बाद उन्होंने बैंकर हरीश मैसूर से शादी की और अमेरिका में बस गईं। मीनाक्षी ने यूएसए में विवाहित जीवन शुरू करने के लिए इंडस्ट्री छोड़ दी थी। इस जोड़े के दो बच्चे हैं और पूर्व अभिनेत्री अब अमेरिका में डांस क्लास चलाती हैं।