इन दिनों सिनेमाघरों में कई फिल्मों की रौनक है, लेकिन बॉक्स ऑफिस पर इन फिल्मों की कमाई की चमक कम हो चुकी है। दिवाली नजदीक है, लेकिन कुछ फिल्मों के लिए दिवाली का त्योहार फीका सा दिखाई दे रहा है। बीते शुक्रवार को एक साथ छह फिल्में रिलीज हुई थीं, जिनमें से कुछ फिल्मों ने तीन-चार दिन में ही दम तोड़ दिया। वहीं, ‘लियो’ और ’12वीं फेल’ जैसी फिल्मों का जलवा अभी भी बरकरार है। कम बजट में बनी ’12 वीं फेल’ कमाई के मामले में कई बड़ी फिल्मों को पटखनी दे चुकी है। चलिए जानते हैं गुरुवार को फिल्म ने कितनी कमाई की है।
लियो
सबसे पहले बात करते हैं साउथ सुपरस्टार दलपति विजय की फिल्म ‘लियो’ की। दलपति विजय की ‘लियो’ ने दमदार ओपनिंग के साथ बॉक्स ऑफिस पर कदम जमाया था। फिल्म की कहानी और अभिनेता के अभिनय को समीक्षकों की अच्छी समीक्षा मिली। बीते हफ्ते रिलीज हुई सभी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर दम तोड़ चुकी है, लेकिन तीन हफ्ते पहले 19 अक्तूबर को रिलीज हुई फिल्म की पकड़ बॉक्स ऑफिस पर अभी भी मजबूत बनी हुई है। 22वें दिन ‘लियो’ ने 1.55 रुपये की कमाई की। वहीं अब फिल्म का कलेक्शन 335.20 करोड़ रुपये हो चुका है।
यूटी 69
शिल्पा शेट्टी के पति और बिजनैसमेन राज कुंद्रा की बतौर अभिनेता ‘यूटी 69’ पहली फिल्म है, जिसके जरिए उन्होंने फिल्मों में कदम रखा है। हालांकि, पहली फिल्म को लेकर ही राज को बॉक्स ऑफिस पर हार का मुंह देखना पड़ा। यह फिल्म राज के एडल्ट फिल्में बनाने के मामले में जेल में बिताए दिनों के अनुभवों पर आधारित है। सच्ची घटनाओं पर आधारित फिल्म दर्शकों को लुभाने में नाकमयाब रही। तीन नवंबर को रिलीज हुई ‘यूटी 69’ पहले दिन ही लाखों में सिमट गई थी। ‘यूटी 69’ ने सातवें दिन 15 लाख रुपये की कमाई की। वहीं अब फिल्म का कलेक्शन 77 लाख रुपये हो चुका है।
आंख मिचोली
‘आंख मिचोली’ इस हफ्ते रिलीज हुई छह फिल्मों में से एक है। तीन नवंबर को रिलीज हुई इस फिल्म में कई सितारों की टुकड़ी है। फिल्म ‘आंख मिचोली’ में परेश रावल, शरमन जोशी, अभिमन्यु दसानी, मृणाल ठाकुर, दिव्या दत्ता, विजय राज, दर्शन जरीवाला, अभिषेक बनर्जी जैसे कई सितारे हैं। कमाई के मामले में अब तक बॉक्स ऑफिस पर यह फिल्म ‘आंख मिचोली’ ही खेल रही है। फिल्म की कमाई हर दिन लाखों में ही सिमट रही है। ‘आंख मिचोली’ ने सातवें दिन महज 16 लाख रुपये की कमाई की। अब फिल्म का कुल कलेक्शन 1.98 करोड़ हो चुका है।
12वीं फेल
विक्रांत मैसी की फिल्म ’12वीं फेल’ का दबदबा बॉक्स ऑफिस पर अब तक कायम था। कई बड़ी फिल्मों में टक्कर मिलने के बावजूद ’12वीं फेल’ मजबूती के साथ बॉक्स ऑफिस पर डटी रही। हालांकि, अब लगता है कि फिल्म की रफ्तार थमने लगी है, क्योंकि अब लगतार फिल्म की कमाई में गिरावट दर्ज की जा रही है। फिल्म ने 13वें 1.46 करोड़ की कमाई की थी। वहीं अब विक्रांत मैसी की ’12वीं फेल’ में गिरावट आई, फिल्म ने 14वें दिन 1.45 करोड़ रुपये की कमाई की। फिल्म की कुल कमाई 27.19 करोड़ हो गई।
तेजस
तेजस का हाल भी ‘आंख मिचोली’ जैसा ही है। रिलीज के बाद से ही कंगना रणौत की फिल्म ‘तेजस’ कमाई के मामले में पहले दिन से ही संघर्ष कर रही है। दो हफ्ते की रिलीज के बाद भी ‘तेजस’ 10 करोड़ रुपये तक का आंकड़ा पार नहीं कर पाई है। लगातार फिल्म की कमाई में भारी गिरावट देखने को मिल रही है। कंगना की ‘तेजस’ ने 14वें दिन महज छह लाख रुपये की कमाई की। वहीं अब फिल्म का कुल कलेक्शन 6.08 करोड़ रुपये हो चुका है।