बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। भाईजान के फैंस को इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार है। सलमान खान ने सूरज बड़जात्या की फिल्म ‘मैंने प्यार किया’ से बतौर हीरो अपने करियर की शुरुआत की थी। सलमान की यह फिल्म आज दर्शक बेहद पसंद करते हैं। बता दें कि सलमान खान इस फिल्म के लिए पहली पसंद नहीं थे। फिल्म ‘मैंने प्यार किया’ सलमान से पहले अभिनेता और गायक पीयूष मिश्रा को ऑफर की गई थी।
अभिनेता और गायक पीयूष मिश्रा ने हाल ही में एक बातचीत के दौरान अपने अतीत की एक दिलचस्प कहानी का खुलासा किया है। उन्होंने बताया कि वह नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा (एनएसडी) में अपने आखिरी वर्ष में थे, जब सूरज बड़जात्या के पिता राजकुमार बड़जात्या ने मुंबई के प्रभालदेवी में राजश्री कार्यालय में एक बैठक के लिए उनसे संपर्क किया था।
उन्होंने बताया ‘मेरे डायरेक्टर ((एनएसडी के)) ने मुझे अपने कमरे में बुलाया। अब, मैं अपने समय में बहुत सुंदर था। जब मैं चैंबर में गया, तो मुझे राजकुमार बड़जात्या से मिलवाया गया। वे ‘मैंने प्यार किया’ नाम से एक फिल्म बना रहे हैं, उन्होंने लड़की को शॉर्टलिस्ट कर लिया है और अब वे मुख्य किरदार की तलाश में एनएसडी आए हैं।’
पीयूष मिश्रा ने आगे बताया कि वह शुरू में मिलने के लिए सहमत हुए थे, लेकिन उन्होंने इस पर अमल नहीं किया। उस समय उनके मन में कुछ कारणों से संसार के प्रति कुछ कटुता थी। तीन साल बाद आखिरकार वह वहां पहुंचे और उन्हें पता चला कि सलमान खान इस फिल्म से स्टार बन गए हैं। उन्होंने कहा कि अगर वह उस समय वापस गए होते, तो शायद वह उस तरह का काम नहीं कर पाते जो उन्होंने किया।
बता दें कि वर्ष 1989 में रिलीज हुई फिल्म ‘मैंने प्यार किया’ को सूरज बड़जात्या ने निर्देशित किया था। इस फिल्म में सलमान खान के साथ भाग्यश्री नजर आई थीं। दर्शकों ने दोनों की जोड़ी को खूब प्यार दिया था।