Search
Close this search box.

आईसीसी टूर्नामेंट में श्रीलंका का भारत के खिलाफ बेहतर रिकॉर्ड, 14 बार भिड़ीं दोनों टीमें

Share:

भारतीय टीम जहां सातवीं जीत दर्ज कर सेमीफाइनल में जगह बनाने उतरेगी, वहीं श्रीलंकाई टीम 2011 का बदला लेने उतरेगी। साथ ही श्रीलंका को इस विश्व कप में जिंदा रहने के लिए भी जीत जरूरी है। हारने पर टीम की स्थिति खतरे में पड़ जाएगी |

 

विस्तार

Follow Us

विश्व कप 2023 में आज दो बार की चैंपियन भारत का सामना 1996 के विजेता श्रीलंका से है। यह इस विश्व कप का 33वां मुकाबला होगा और मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा। यह वही मैदान है जहां भारत ने 12 साल पहले श्रीलंका को विश्व कप के फाइनल में शिकस्त दी थी। 2011 विश्व कप के फाइनल में भारत ने श्रीलंका को सात विकेट से हराया था।

अब जब दोनों टीमें इस मैदान पर आमने-सामने आएंगी तो यादें ताजा हो जाएंगी। भारतीय टीम जहां सातवीं जीत दर्ज कर सेमीफाइनल में जगह बनाने उतरेगी, वहीं श्रीलंकाई टीम 2011 का बदला लेने उतरेगी। साथ ही श्रीलंका को इस विश्व कप में जिंदा रहने के लिए भी जीत जरूरी है। हारने पर टीम की स्थिति खतरे में पड़ जाएगी।

आईसीसी टूर्नामेंट्स में दोनों टीमों का रिकॉर्ड

भारत बनाम श्रीलंका – फोटो : अमर उजाला
आईसीसी टूर्नामेंट्स में दोनों टीमों के रिकॉर्ड की बात करें तो दोनों टीमें कुल 14 आमने-सामने आ चुकी हैं। इनमें चैंपियंस ट्रॉफी, वनडे विश्व कप और टी20 विश्व कप शामिल है। आईसीसी टूर्नामेंट में दोनों टीमें सबसे पहले 1979 में भिड़ी थीं। श्रीलंका ने मैनचेस्टर में खेले गए उस मुकाबले में भारत को 47 रन से हराया था। भारत का श्रीलंका के खिलाफ आईसीसी टूर्नामेंट्स में रिकॉर्ड खराब रहा है। 14 मैचों में से सात मैच श्रीलंका ने जीते हैं, जबकि भारत ने पांच मुकाबले जीते हैं। दो मैचों का कोई नतीजा नहीं निकला।

दोनों टीमों के बीच आईसीसी टूर्नामेंट के 14 मैचों में से वनडे विश्व कप में नौ मुकाबले खेले गए हैं, जबकि चैंपियंस ट्रॉफी में तीन मैच और टी20 विश्व कप में दो मुकाबले खेले गए हैं। वनडे विश्व कप में दोनों के बीच खेले गए नौ मैचों में से चार मैच भारत और चार मैच श्रीलंका ने जीते हैं। एक मैच का कोई नतीजा नहीं निकला। भारतीय सरजमीं पर दोनों के बीच विश्व कप के तीन मैच खेले गए हैं। इनमें से श्रीलंका ने दो मुकाबले जीते, जबकि भारत को एक में जीत मिली। चैंपियंस ट्रॉफी में तीन मुकाबले में से भारत ने दो जीते हैं, जबकि एक का कोई नतीजा नहीं निकला। टी20 विश्व कप में भारत आज तक श्रीलंका से कोई मुकाबला नहीं जीत पाया है।

आईसीसी टूर्नामेंट्स में भारत बनाम श्रीलंका
नतीजा फॉर्मेट मैनचेस्टर साल
SL 47 रन से जीता ODI (WC) मैनचेस्टर 1979
बेनतीजा ODI (WC) मैकेय 1992
SL 6 विकेट से जीता ODI (WC) दिल्ली 1996
SL डिफॉल्ट तरीके से जीता ODI (WC) कोलकाता 1996
IND 157 रन से जीता ODI (WC) टॉन्टन 1999
बेनतीजा ODI (CT) कोलंबो 2002
IND 183 रन से जीता ODI (WC) जोहानिसबर्ग 2003
SL 69 रन से जीता ODI (WC) पोर्ट ऑफ स्पेन 2007
SL 5 विकेट से जीता T20I (WC) ग्रोस आइलेट 2010
IND 6 विकेट से जीता ODI (WC) वानखेड़े 2011
IND 8 विकेट से जीता ODI (CT) कार्डिफ 2013
SL 6 विकेट से जीता T20I (WC) मीरपुर 2014
SL 7 विकेट से जीता ODI (CT) द ओवल 2017
IND 7 विकेट से जीता ODI (WC) लीड्स 2019

12 साल पहले भारत ने श्रीलंका को हराकर जीती थी ट्रॉफी

IND vs SL Preview: Sri Lanka has better record against India in ICC tournaments, IND vs SL Stat Record WC 2023
विश्व कप 2011 फाइनल में जीत के बाद भारतीय टीम – फोटो : ट्विटर
12 साल पहले ही इसी मैदान पर वानखेड़े स्टेडियम पर भारतीय टीम ने श्रीलंका को ही हराकर विश्व कप ट्रॉफी जीती थी। विश्व कप 2011 का फाइनल मैच भारत और श्रीलंका के बीच बराबरी का था, लेकिन इस बार यह टक्कर का नहीं माना जा रहा है। भारतीय टीम शानदार फॉर्म में है तो श्रीलंका की टीम हार से परेशान है। भारतीय टीम को अब तक कोई चुनौती नहीं मिली है और हर विभाग में एक विजेता की तरह प्रदर्शन किया है।

अभी तक टूर्नामेंट में कठिन हालात में भारत ने वापसी करके जीत दर्ज की है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच रन पर तीन विकेट गंवाना और इंग्लैंड के खिलाफ नौ विकेट पर 229 रन के साधारण स्कोर के बावजूद जीत हासिल की। रोहित शर्मा की टीम को हराने के लिए विपक्षी टीम को सर्वश्रेष्ठ करना होगा।

शमी ने किया प्रभावित

IND vs SL Preview: Sri Lanka has better record against India in ICC tournaments, IND vs SL Stat Record WC 2023
विकेट लेने के बाद मोहम्मद शमी – फोटो : सोशल मीडिया
हार्दिक पांड्या की गैर मौजूदगी में तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को मौका दिया गया जिन्होंने दो मैचों में नौ विकेट लेकर प्रभावित किया। उन्हें तेज गेंदबाजी आक्रमण को मजबूत कर दिया। उनके रहने से शार्दुल ठाकुर को मौका मिलना मुश्किल है। शमी के शानदार प्रदर्शन से सिराज के ऊपर भी बेहतर करने का दबाव रहेगा। विपक्षी टीमों के बल्लेबाज शमी को आसानी से नहीं खेल पा रहे हैं और श्रीलंकाई बल्लेबाजों के लिए भी उन्हें खेलना आसान नहीं रहेगा।

छह मैचों में अय्यर का एक अर्धशतक

टूर्नामेंट में सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल और श्रेयस अय्यर बड़ी पारी नहीं खेल पाए हैं। गिल डेंगू के कारण पहले दो मैच नहीं खेल सके थे और वापसी के बाद भी सिर्फ एक अर्धशतक लगा पाए हैं। वहीं, शॉर्ट पिच गेंदों के खिलाफ श्रेयस अय्यर की कमजोरी सभी को पता है और उन्होंने इससे निजात पाने के लिए कड़ा अभ्यास भी किया। अय्यर ने छह मैचों में सिर्फ एक अर्धशतक लगाया है। कई मौकों पर वह फिनिशर की भूमिका निभाने में नाकाम रहे। दोनों बल्लेबाजों को बड़ी पारी खेलने की जरूरत है।

घरेलू मैदान पर खेलेंगे रोहित और सूर्यकुमार

IND vs SL Preview: Sri Lanka has better record against India in ICC tournaments, IND vs SL Stat Record WC 2023
रोहित शर्मा और सूर्यकुमार यादव – फोटो : BCCI
कप्तान रोहित शर्मा और सूर्यकुमार यादव वानखेड़े स्टेडियम उनका घरेलू मैदान है। दोनों बल्लेबाज अपनी पारियों से घरेलू प्रशंसकों का मनोरंजन करना चाहेंगे। रोहित शानदार फॉर्म में हैं और पावरप्ले में आक्रामक बल्लेबाजी कर रहे हैं। वहीं, सूर्यकुमार अपने घरेलू मैदान पर एक और पारी तेजतर्रार पारी खेलने उतरेंगे।

निसांका और समरविक्रमा अच्छी फॉर्म में

IND vs SL Preview: Sri Lanka has better record against India in ICC tournaments, IND vs SL Stat Record WC 2023
परेरा और निसांका – फोटो : सोशल मीडिया
श्रीलंका के लिए सदीरा समरविक्रमा ने छह मैचों में सर्वाधिक 331 रन बनाए हैं जिसमें एक शतक शामिल है। पाथुम निसांका ने भी इस साल एक हजार से अधिक वनडे में रन बनाए हैं। विश्वकप में उन्होंने लगातार चार अर्धशतक जड़े हैं। कप्तान कुसल मेंडिस और एंजेलो मैथ्यूज के रूप में श्रीलंका के पास मैच विजेता खिलाड़ी हैं। श्रीलंकाई गेंदबाजों की भारतीय बल्लेबाजों के सामने कड़ी परीक्षा होगी।

टीमें

भारत : रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, लोकेश राहुल, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, रविचंद्रन अश्विन, ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव।

श्रीलंका : कुसल मेंडिस (कप्तान), कुसल परेरा, पथुम निसांका, दुशमंथा चमीरा, दिमुथ करुणारत्ने, सदीरा समरविक्रमा, चरिथ असलंका, धनंजय डिसिल्वा, महीश तीक्ष्णा, दुनिथ वेलालागे, कासुन रजिथा, एंजेलो मैथ्यूज, दिलशान मदुशंका, दुशान हेमंथा, चमिका करुणारत्ने।

 

Leave a Comment

voting poll

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

latest news