Search
Close this search box.

वापसी पर गत विजेता इंग्लैंड की नजर, श्रीलंका के खिलाफ विश्व कप में 24 साल से नहीं जीता

Share:

श्रीलंका के खिलाफ जीत इंग्लैंड को काफी आगे नहीं ले जाएगी लेकिन यह उन्हें भारत और ऑस्ट्रेलिया जैसी टीमों के खिलाफ होने वाले मुकाबलों के लिए थोड़ी प्रेरणा दे सकती है। श्रीलंका के खिलाफ हार हालांकि बटलर की कप्तानी वाली इंग्लैंड की उम्मीदों को लगभग खत्म कर देगी।

विश्व कप के 25वें मुकाबले में गत विजेता इंग्लैंड और श्रीलंका के बीच मुकाबला खेला जाएगा। यह मैच बंगलुरू के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में गुरुवार (26 अक्तूबर) को होगा। इंग्लैंड के पास विश्वकप में अपने अभियान को पटरी पर लाने का यह संभवत: अंतिम मौका है। उसकी भिड़ंत टूर्नामेंट में जूझ रही एक अन्य टीम श्रीलंका से है। गत चैंपियन इंग्लैंड के चार मैच में श्रीलंका के समान दो अंक हैं और वे तालिका में नौवें स्थान पर हैं।
श्रीलंका के खिलाफ इंग्लैंड का विश्व कप में हालिया रिकॉर्ड अच्छा नहीं है। लंकाई टीम के खिलाफ 1999 में उसे पिछली जीत मिली थी। उसके बाद 2007, 2011, 2015 और 2019 में हार का सामना करना पड़ा था। 2003 में दोनों टीमें एक-दूसरे के खिलाफ नहीं खेली थीं। विश्व कप में अब तक दोनों के बीच 11 मैच खेले गए हैं। इनमें छह इंग्लैंड ने अपने नाम किया है। वहीं, श्रीलंका को पांच में जीत मिली है।

ENG vs SL Preview wc 2023 match when and how to watch England vs Sri Lanka playing 11 Live streaming world cup
इंग्लैंड को हर विभाग में करनी होगी सुधार
श्रीलंका के खिलाफ जीत इंग्लैंड को काफी आगे नहीं ले जाएगी लेकिन यह उन्हें भारत और ऑस्ट्रेलिया जैसी टीमों के खिलाफ होने वाले मुकाबलों के लिए थोड़ी प्रेरणा दे सकती है। श्रीलंका के खिलाफ हार हालांकि बटलर की कप्तानी वाली इंग्लैंड की उम्मीदों को लगभग खत्म कर देगी। जल्दी बाहर होने से बचने के लिए इंग्लैंड को हर विभाग में सुधार की जरूरत है, विशेषकर उनके बल्लेबाजों को आक्रामक होने की जरूरत है।

इंग्लैंड के विस्फोटक बल्लेबाज हुए हैं फेल
ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच यहां खेले गए पिछले मैच में कुल 672 रन बने थे और इंग्लैंड के बल्लेबाज 10 अक्तूबर को बांग्लादेश के खिलाफ किए अपने प्रयास को दोहराना चाहेंगे जब उन्होंने धर्मशाला में नौ विकेट पर 364 रन बनाए थे। डेविड मलान और जो रूट को छोड़कर इंग्लैंड का कोई बल्लेबाज अब तक उम्मीद के अनुसार नहीं खेल पाया है। टीम को न्यूजीलैंड, अफगानिस्तान और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ हार झेलनी पड़ी है। कप्तान जोस बटलर, हैरी ब्रूक, सैम कुरन, मोईन अली, क्रिस वोक्स और लियाम लिविंगस्टोन जैसे खिलाड़ियों से काफी उम्मीदें थी लेकिन उनमें से कोई भी अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाया।

ENG vs SL Preview wc 2023 match when and how to watch England vs Sri Lanka playing 11 Live streaming world cup
बेन स्टोक्स – फोटो : सोशल मीडिया
स्टोक्स पर सबकी नजर
इंग्लैंडज ने टूर्नामेंट की शुरुआत चार ऑलराउंडरों- वोक्स, मोईन, करन और लिविंगस्टोन के साथ की थी, लेकिन तीन मैच के बाद दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ उनमें से किसी ने भी अंतिम एकादश में जगह नहीं बनाई। बेन स्टोक्स विशुद्ध बल्लेबाज के रूप में खेले। उनके ऊपर सबकी नजरें हैं। रीस टॉप्ली टूर्नामेंट में आठ विकेट के साथ इंग्लैंड के सबसे सफल गेंदबाज थे लेकिन यह तेज गेंदबाज तर्जनी में फ्रेक्चर के कारण टूर्नामेंट से बाहर हो गया है। लेग स्पिनर आदिल राशिद अब टीम के सबसे भरोसेमंद गेंदबाज हैं जिन्होंने अब तक छह विकेट लिए हैं और उनकी 5.18 की इकोनॉमी रेट टीम में सबसे अच्छी है।

ENG vs SL Preview wc 2023 match when and how to watch England vs Sri Lanka playing 11 Live streaming world cup
श्रीलंका – फोटो : सोशल मीडिया
गेंदबाजी बनी है श्रीलंका की कमजोर कड़ी
दूसरी ओर, श्रीलंका को भी पिछले मैच में नीदरलैंड पर पांच विकेट की जीत के दौरान काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। टीम ने चोट के कारण कप्तान दासुन शनाका और युवा तेज गेंदबाज मथीशा पथिराना को गंवा दिया है। लेकिन यह किसी नुकसान जैसा भी नहीं लगता क्योंकि वे दोनों काफी अच्छा प्रदर्शन नहीं कर रहे थे। श्रीलंका ने पथिराना के विकल्प के रूप में अनुभवी एंजेलो मैथ्यूज को टीम में शामिल किया है जबकि उसके पास दुष्मंता के रूप में तेज गेंदबाज उपलब्ध था।

श्रीलंका की परेशानी उसकी कमजोर गेंदबाजी है। उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 428, पाकिस्तान के खिलाफ 345 और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 35.2 ओवर में 215 रन खर्च किए हैं। श्रीलंका के गेंदबाजों ने नीदरलैंड का स्कोर छह विकेट पर 91 रन कर दिया था लेकिन टीम 262 रन तक पहुंचने में सफल रही। बल्लेबाजी में श्रीलंका का शीर्ष क्रम अच्छा कर रहा है। सदीरा समरविक्रम और कुसाल मेंडिस शतक जड़ चुके हैं जबकि पथुम निसांका और चरित असलंका ने भी प्रभाव पारियां खेली हैं।

ENG vs SL Preview wc 2023 match when and how to watch England vs Sri Lanka playing 11 Live streaming world cup
जोस बटलर – फोटो : सोशल मीडिया
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-11
इंग्लैंड: 
डेविड मालन, जॉनी बेयरस्टो, जो रूट, बेन स्टोक्स, हैरी ब्रूक/लियाम लिविंगस्टोन, जोस बटलर (कप्तान और विकेटकीपर), डेविड विली/मोईन अली, क्रिस वोक्स/सैम करन, आदिल राशिद, गस एटकिंसन, मार्क वुड।

श्रीलंका: पथुम निसांका, कुसल परेरा, कुसल मेंडिस, सदीरा समरविक्रमा, चरिथ असलंका, धनंजय डी सिल्वा, एंजेलो मैथ्यूज, दुशान हेमंथा/दुनिथ वेलालगे, महीश तीक्ष्णा, कसुन राजिथा, दिलशान मदुशंका।

ENG vs SL Preview wc 2023 match when and how to watch England vs Sri Lanka playing 11 Live streaming world cup
डेविड मलान – फोटो : सोशल मीडिया
लाइव स्ट्रीमिंग की पूरी जानकारी
विश्व कप में इंग्लैंड बनाम श्रीलंका मैच कब, कहां और कितने बजे खेला जाएगा?

इंग्लैंड बनाम श्रीलंका मैच गुरुवार (26 अक्तूबर) को खेला जाएगा। यह मैच बंगलूरू के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में दोपहर दो बजे से खेला जाएगा। टॉस इससे आधे घंटे पहले यानी दोपहर डेढ़ बजे होगा।

विश्व कप में इंग्लैंड बनाम श्रीलंका मैच भारत में किस टीवी चैनल पर देख सकते हैं?
इंग्लैंड बनाम श्रीलंका मैच का सीधा प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर होगा। प्रशंसक स्टार स्पोर्ट्स के चैनलों पर अलग-अलग भाषा में मैच का आनंद ले सकते हैं।

विश्व कप में इंग्लैंड बनाम श्रीलंका मैच की लाइव स्ट्रीमिंग कहां उपलब्ध होगी?
यह मैच ऑनलाइन आप डिज्नी + हॉटस्टार एप (Disney+ Hotstar) पर देख सकते हैं। मोबाइल पर आप फ्री में मैच देख सकेंगे। लैपटॉप या स्मार्ट टीवी पर देखने के लिए पैसे देकर सब्सक्रिप्शन लेना पड़ेगा। साथ ही विश्व कप से जुड़ी खबरें Amarujala.com पर पढ़ सकते हैं।

Leave a Comment

voting poll

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

latest news