Search
Close this search box.

आईआईएम बैंगलोर क्यूएस वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग में शीर्ष 50 में शुमार, अहमदाबाद नौ पायदान फिसला

Share:

एमबीए और बिजनेस मास्टर्स रैंकिंग 2024 में अमेरिका का स्टैनफोर्ड ग्रेजुएट स्कूल ऑफ बिजनेस पिछले साल की तरह इस बार भी नंबर एक का खिताब पाने में कामयाब रहा है।

IIM Bangalore ranked among top 50 in QS World University Rankings 2024 for Global MBA and Business Masters
आईआईएम बंगलौर का एमबीए प्रोग्राम दुनिया के शीर्ष 48 में शुमार हो गया है। लंदन में बुधवार को क्यूएस वर्ल्ड यूनिवर्सिटी एमबीए और बिजनेस मास्टर्स रैंकिंग 2024 जारी हुई। इसमें आईआईएम बंगलौर ने आईआईएम अहमदाबाद को पीछे छोड़ते हुए एशिया में परफॉरमेंस, इनवेस्टमेंट और रिर्टन ऑफ इनवेस्टमेंट का खिताब अपने नाम कर लिया है।

एमबीए और बिजनेस मास्टर्स रैंकिंग 2024 में अमेरिका का स्टैनफोर्ड ग्रेजुएट स्कूल ऑफ बिजनेस पिछले साल की तरह इस बार भी नंबर एक का खिताब पाने में कामयाब रहा है। अमेरिका का ही पेनिसिल्वेनिया विश्वविद्यालय का वारटन स्कूल दूसरे स्थान पर जबकि ब्रिटेन का हार्वर्ड बिजनेस स्कूल तीसरे और लंदन बिजनेस स्कूल चौथे स्थान पर रहा है। वहीं, भारत के आईआईएम बंगलौर ने टॉप 50 में जगह बनाई है। जबकि चार मैनेजमेंट संस्थान टॉप 100 की सूची में शामिल हुए हैं।

आईआईएम बंगलौर की रैंकिंग में पिछले साल की तुलना में दो पायदान का सुधार हुआ है। 2023 की रैंकिंग में यह 50वें पायदान पर था, जो इस बार 48वें स्थान पर पहुंच गया है। वहीं, आईआईएम अहमदाबाद की 2023 में 44वीं रैंक थी और 2024 की रैंकिंग में 53वां स्थान मिला है। आईआईएम कलकत्ता की रैंकिंग में 11 अंकों का सुधार हुआ है।

आकर्षक वेतन के साथ फीस का पैसा वसूल
आईआईएम बंगलौर एशिया के बेहतरीन परफॉरमेंस, रोजगार और रिटर्न ऑफ इनवेस्टमेंट करने वाले मैनेजमेंट संस्थानों में शुमार हो गया है। इसके अलावा देश में नंबर एक मैनेजमेंट संस्थान भी है। दरअसल यहां छात्र की पढ़ाई पर खर्च की वसूली ऊंचे वेतन की नौकरी से आसानी से हो जाती है। वहीं, क्यूएस के उद्यमिता और पूर्व छात्र परिणाम संकेतक में भारत के दो एमबीए प्रोग्राम शीर्ष 50 में हैं। इनमें आईआईएम अहमदाबाद उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए एशिया में 33वें स्थान पर है।

रैंकिंग में इंटरनेशनल मैनेजमेंट इंस्टीट्यूट दिल्ली को भी स्थान
रैंकिंग में आईआईएम बंगलौर, अहमदाबाद, कलकत्ता, इंदौर, लखनऊ, उदयपुर के अलावा इंडियन स्कूल ऑफ बिजनेस, इंटरनेशनल मैनेजमेंट इंस्टीट्यूट दिल्ली, मैनेजमेंट डेवलपमेंट इंस्टीट्यूट गुरुग्राम, जेवियर स्कूल ऑफ मैनेजमेंट और इंटरनेशनल मैनेजमेंट इंस्टीट्यूट कलकत्ता को जगह मिली है।

भारतीय मैनेजमेंट स्कूलों की रैंकिंग 2024

नाम 2024 2023
आईआईएम बंगलौर 48 50
आईआईएम अहमदाबाद 53 44
आईआईएम कलकत्ता 59 68
इंडियन स्कूल ऑफ बिजनेस 78 78
आईआईएम इंदौर 151-200 151-200
आईआईएम लखनऊ 151-200 151-200
आईआईएम उदयपुर 151-200 151-200
इंटरनेशनल मैनेजमेंट इंस्टीट्यूट दिल्ली 151-200 151-200
मैनेजमेट डेवलपमेंट इंस्टीट्यूट ग्रुरुगाम 201-250 201-250
जेवियर स्कूल ऑफ मैनेजमेंट 201-250 201-250
इंटरनेशनल मैनेजमेंट इंस्टीट्यूट कलकत्ता 251 से अधिक 251 से अधिक

Leave a Comment

voting poll

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

latest news