Search
Close this search box.

शिक्षक भर्ती परीक्षा का रिजल्ट आना जारी; 11वीं-12वीं का आ रहा अपडेट, देखें अबतक की पूरी सूची

Share:

 बिहार लोक सेवा आयोग ने शिक्षक भर्ती परीक्षा में 11वीं और 12वीं का परिणाम
मंगलवार शाम से जारी करना शुरू किया और आधी रात में भी यह जारी है। किन विषयों के लिए कौन शिक्षक बने और जिला क्या आवंटित हुआ- जानें सबकुछ इस खबर में।

 

बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने शिक्षक भर्ती परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है। उच्च माध्यमिक (11वीं और 12वीं कक्षा) के लिए हिंदी, अंग्रेजी, मैथिली, बंगाली, संस्कृत और उर्दू विषय के शिक्षकों का रिजल्ट जारी किया गया और फिर लगातार देर रात तक परिणाम जारी किए जा रहे हैं। शुरुआती सूची में हिन्दी के 525, अंग्रेजी के 2323, उर्दू में 145 अभ्यर्थी को सफलता मिली। परीक्षा में शामिल उम्मीदवार इसी खबर में नीचे दिए लिंक से बीपीएससी के आज जारी परिणाम देख सकते हैं। बिहार लोक सेवा आयोग ने मंगलवार को हिंदी, अंग्रेजी, संस्कृत, उर्दू, मैथिली, बंगाली, फारसी, पाली, प्राकृत भाषा के सफल अध्यापकों की सूची और उन्हें आवंटित जिलों की जानकारी जारी की। उसके बाद भौतिकी, रसायन, अर्थशास्त्र, भूगोल, मनोविज्ञान, समाजशास्त्र, दर्शनशास्त्र आदि का रिजल्ट देर रात जारी कर दिया। बाकी विषयों के अध्यापकों का रिजल्ट आना जारी है। माध्यमिक स्कूल के लिए परीक्षा देने वाले अभ्यर्थियों का रिजल्ट बुधवार को जारी किया जा सकता है।

मई माह में निकली थी 1,70, 461 पदों पर वैकेंसी
बता दें कि बिहार लोक सेवा आयोग ने 30 मई को शिक्षक भर्ती के लिए विज्ञापन जारी की थी। आयोग ने 1,70, 461 पदों पर वैकेंसी निकाली थी। इसमें टीचर पद के लिए योग्य अभ्यर्थी ऑनलाइन आवेदन मांगा गया था। इसके बाद 24 से 26 अगस्त तक परीक्षा ली गई थी। उच्च माध्यमिक स्कूल में शिक्षक बनने के लिए परीक्षा देने वाले अभ्यर्थियों के कागजातों की जांच-पड़ताल पहले ही हो चुकी है।

पास अभ्यर्थियों को जिला अलॉट भी कर दिया गया
BPSC ने पास शिक्षक अभ्यर्थियों को जिला भी आवंटित भी कर दिया है। कहा है कि 17 अक्टूबर को प्रकाशित परीक्षाफल के आधार पर उच्च माध्यमिक विद्यालय (वर्ग 11-12) के हिन्दी विषय के अन्तर्गत सफल घोषित उम्मीदवारों द्वारा ऑनलाइन आवेदन में भरी गयी अघिमानता के आधार पर औपबंधिक रूप से आवंटित कर दिया है। इस लिंक पर क्लिक करके हिन्दी विषय में पास हुए अभ्यर्थी अपना देख सकते हैं। साथ ही BPSC के इसको जरूर पढ़े…आइए जानते हैं किस वर्ग के शिक्षक की कितनी बनेगी ग्रॉस सैलरी…

प्राइमरी स्कूल (क्लास 1 से 5)

  • वेतनमान वाले शिक्षक- ₹44130

मिडिल स्कूल (क्लास 6 से 8)

  • वेतनमान वाले शिक्षक- ₹49050

हाई स्कूल (क्लास 9 से 10)

  • वेतनमान वाले शिक्षक- ₹53970

हायर सेकेंडरी स्कूल (क्लास 11 से 12)

  • वेतनमान वाले शिक्षक- ₹55610

Leave a Comment

voting poll

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

latest news