Search
Close this search box.

भारत ने विश्व कप में सातवीं बार 250+ का लक्ष्य हासिल किया, सफल चेज में रोहित का रिकॉर्ड तीसरा शतक

Share:

ODI World Cup 2023 India vs Afghanistan 2023 Highlights: भारत ने अफगानिस्तान को आठ विकेट से हरा दिया। इससे पहले टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया पर छह विकेट से जीत दर्ज की थी। भारत का अगला मैच अब 14 अक्तूबर को अहमदाबाद में पाकिस्तान के खिलाफ है। रोहित को उनकी 131 रन की पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच भी चुना गया।

विश्व कप 2023 में भारत का विजयी अभियान जारी है। अपने दूसरे मैच में टीम इंडिया ने अफगानिस्तान को आठ विकेट से हरा दिया। दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए अफगानिस्ता ने 50 ओवर में आठ विकेट गंवाकर 272 रन बनाए थे। कप्तान हशमतुल्लाह शाहिदी ने 80 रन और अजमतुल्लाह उमरजई ने 62 रन की पारी खेली थी।
जवाब में भारत ने 35 ओवर में दो विकेट गंवाकर लक्ष्य हासिल कर लिया। कप्तान रोहित शर्मा ने 84 गेंदों में 16 चौके और पांच छक्के की मदद से 131 रन की पारी खेली। रोहित को उनकी पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच भी चुना गया। वहीं, विराट कोहली 56 गेंदों में 55 रन बनाकर नाबाद रहे। उन्होंने 35वें ओवर की आखिरी गेंद पर चौका लगाकर टीम इंडिया को जीत दिलाई। भारत का अगला मैच अब 14 अक्तूबर को अहमदाबाद में पाकिस्तान के खिलाफ है।

Rohit Sharma and Ishan Kishan added 156 for the opening wicket, India vs Afghanistan, ODI World Cup, Delhi, October 11, 2023

विश्व कप में भारत द्वारा सफलतापूर्वक हासिल किए उच्चतम लक्ष्य

  • 288 बनाम जिम्बाब्वे, ऑकलैंड, 2015
  • 275 बनाम श्रीलंका, मुंबई डब्ल्यूएस, 2011 फाइनल
  • 274 बनाम पाकिस्तान, सेंचुरियन, 2003
  • 273 बनाम अफगानिस्तान, दिल्ली, 2023
  • 265 बनाम श्रीलंका, हेडिंग्ले, 2019

दिल्ली में वनडे में सबसे बड़े लक्ष्य का सफलतापूर्वक पीछा किया गया

  • 278 रन – भारत बनाम श्रीलंका, 1982
  • 273 रन – भारत बनाम अफगानिस्तान, 2023
  • 272 रन – श्रीलंका बनाम भारत, 1996
  • 239 रन- भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया, 1986
  • 238 रन – भारत बनाम इंग्लैंड, 2011

भारत ने विश्व कप में रिकॉर्ड सातवीं 250+ का लक्ष्य हासिल किया
भारत ने वनडे विश्व कप में रिकॉर्ड सातवीं बार 250 से ज्यादा का लक्ष्य सफलतापूर्वक हासिल किया। बाकी टीमों को देखा जाए तो किसी ने भी पांच से ज्यादा बार 250 से ज्यादा के लक्ष्य को हासिल नहीं किया है। वहीं, विश्व कप में भारत द्वारा सफलतापूर्वक हासिल किए गए लक्ष्य में रोहित का यह तीसरा शतकीय योगदान रहा। इस मामले में वह वेस्टइंडीज के पूर्व दिग्गज गॉर्डन ग्रीनीज, पाकिस्तान के रमीज राजा और न्यूजीलैंड के स्टीफन फ्लेमिंग को पीछे छोड़ दिया।

Virat Kohli looked fluent from get go, India vs Afghanistan, ODI World Cup, Delhi, October 11, 2023

अफगानिस्तान की पारी

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी अफगानिस्तान टीम की शुरुआत खराब रही। जसप्रीत बुमराह ने 32 के स्कोर पर टीम को पहला झटका दिया। उन्होंने इब्राहिम जादरान (22) को विकेटकीपर राहुल के हाथों कैच कराया। इसके बाद हार्दिक ने रहमनुल्लाह गुरबाज को बाउंड्री पर शार्दुल ठाकुर के हाथों कैच कराया। गुरबाज 21 रन बना सके। शार्दुल ने बाउंड्री लाइन पर शानदार कैच लपका।

63 रन पर अफगानिस्तान को दो झटके लगे। गुरबाज के बाद रहमत शाह भी आउट हो गए। उन्हें शार्दुल ठाकुर ने एल्बीडब्ल्यू आउट किया। रहमत ने 16 रन की पारी खेली। इसके बाद कप्तान हशमतुल्लाह ने अजमतुल्लाह के साथ मिलकर चौथे विकेट के लिए 163 रन की साझेदारी निभाई। हशमतुल्लाह और अजमतुल्लाह दोनों ने अपने-अपने अर्धशतक पूरे किए। इस साझेदारी को हार्दिक ने तोड़ा। उन्होंने अजमतुल्लाह को क्लीन बोल्ड किया। अजमतुल्लाह ने 69 गेंदों में दो चौके और चार छक्के की मदद से 62 रन की पारी खेली। वहीं, शाहिदी 88 गेंदों में आठ चौके और एक छक्के की मदद से 80 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें कुलदीप यादव ने पवेलियन भेजा।

इसके बाद बुमराह ने मोहम्मद नबी (19), नजीबुल्लाह जादरान (2) और राशिद खान (16) को पवेलियन भेजा। मुजीब 10 रन और नवीन उल हक नौ रन बनाकर नाबाद रहे। बुमराह ने 10 ओवर में 39 रन देकर चार विकेट झटके। वहीं, हार्दिक पांड्या को दो विकेट मिला। कुलदीप और शार्दुल को एक-एक विकेट मिला। सिराज ने नौ ओवर में 76 रन लुटाए और महंगे साबित हुए।

भारत की पारी

जवाब में रोहित और ईशान किशन ने टीम इंडिया को तूफानी शुरुआत दिलाई। दोनों ने पहले विकेट के लिए 156 रन की साझेदारी की। यह वनडे विश्व कप में भारत के लिए पांचवीं सबसे बड़ी ओपनिंग साझेदारी है। इस मामले में शीर्ष पर रोहित और केएल राहुल हैं। इन दोनों ने 2019 विश्व कप में लीड्स में श्रीलंका के खिलाफ 189 रन की साझेदारी निभाई थी। रोहित-ईशान की साझेदारी को राशिद खान ने तोड़ा। उन्होंने 47 गेंदों में पांच चौके और दो छक्के की मदद से 47 रन की पारी खेली।
विश्व कप में भारत के लिए सबसे बड़ी ओपनिंग साझेदारी

  • 189 रन – रोहित शर्मा और केएल राहुल बनाम श्रीलंका, लीड्स, 2019
  • 180 रन- रोहित शर्मा और केएल राहुल बनाम बांग्लादेश, बर्मिंघम, 2019
  • 174 रन- शिखर धवन और रोहित शर्मा बनाम आयरलैंड, हैमिल्टन, 2015
  • 163 रन- सचिन तेंदुलकर और अजय जडेजा बनाम केन्या, कटक, 1996
  • 156 रन- ईशान किशन और रोहित शर्मा बनाम अफगानिस्तान, दिल्ली, 2023

रोहित ने विश्व कप में छह अलग-अलग टीमों के खिलाफ शतक लगाए
रोहित के सात विश्व कप शतक छह अलग-अलग टीमों के खिलाफ आए। सचिन तेंदुलकर (6 शतक) और कुमार संगकारा (5 शतक) ने टूर्नामेंट में पांच अलग-अलग टीमों के खिलाफ शतक लगाए थे।

विश्व कप में सफल लक्ष्य का पीछा करते हुए उच्चतम स्कोर

  • 152* रन – डेवोन कॉनवे (न्यूजीलैंड) बनाम इंग्लैंड, अहमदाबाद, 2023
  • 139* रन – लाहिरू थिरिमाने (श्रीलंका) बनाम इंग्लैंड, वेलिंगटन, 2015
  • 134* रन – स्टीफ़न फ्लेमिंग (न्यूजीलैंड) बनाम दक्षिण अफ्रीका, जोहानिसबर्ग, 2003
  • 131* रन – मोहम्मद रिजवान (पाकिस्तान) बनाम श्रीलंका, हैदराबाद, 2023
  • 131 रन – रोहित शर्मा (भारत) बनाम AFG, दिल्ली, 2023
  • 127* रन – सचिन तेंदुलकर (भारत) बनाम केन, कटक, 1996
इस बीच रोहित ने 30 गेंदों में 50 रन और 63 गेंदों में शतक पूरा किया। यह वनडे विश्व कप में भारत की ओर से सबसे तेज शतक रहा। इस मामले में उन्होंने कपिल देव को पीछे छोड़ा। कपिल ने 1983 विश्व कप में जिम्बाब्वे के खिलाफ 72 गेंद पर ही शतक ठोक दिया था। रोहित के वनडे करियर का यह 31वां शतक रहा। वह अब इस फॉर्मेट में सबसे ज्यादा शतक लगाने के मामले में तीसरे नंबर पर पहुंच गए हैं। उनसे आगे सिर्फ सचिन तेंदुलकर (49 शतक) और विराट कोहली (47 शतक) हैं।
रोहित ने अपनी 84 गेंदों में 131 रन की पारी में 16 चौके और पांच छक्के लगाए। वह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज भी बन गए। इस मामले में उन्होंने क्रिस गेल को पीछे छोड़ दिया। रोहित को राशिद खान ने क्लीन बोल्ड किया। इसके बाद विराट कोहली और श्रेयस अय्यर ने नाबाद 68 रन की साझेदारी कर भारत को जीत दिलाई। विराट 56 गेंदों में छह चौके की मदद से 55 रन बनाकर नाबाद रहे। यह विराट के वनडे करियर का 68वां अर्धशतक रहा। वहीं, यह उनका लगातार दूसरा अर्धशतक रहा। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पिछले मैच में विराट ने 85 रन बनाए थे। वहीं, श्रेयस ने 23 गेंदों में एक चौका और एक छक्के की मदद से नाबाद 25 रन की पारी खेली। अफगानिस्तान की ओर से राशिद ने दो विकेट लिए।

Leave a Comment

voting poll

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

latest news