Search
Close this search box.

पीड़ितो और नेताओं से मिलने इस्राइल पहुंचे यूके के विदेश मंत्री, सायरन की आवाज सुनकर भागते दिखे

Share:

जेम्स क्लेवर्ली ने अपना अनुभव साझा करते हुए एक्स पर पोस्ट लिखा। उन्होंने बताया कि हमास के रॉकेट का खतरा हर इस्राइली पुरुष, महिला और बच्चों पर मंडरा रहा है।

यूके के विदेश मंत्री जेम्स क्लेवर्ली हमास हमले के पीड़ितों और इस्राइल के वरिष्ठ नेताओ से मिलने इस्राइल पहुंचे। येरूशलम में विदेश मंत्री ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट किया, जिसमें जेम्स क्लेवर्ली को सायरन बजते ही भागते हुए देखा गया।

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर वीडियो जारी करते हुए इस्राइली विदेश मंत्री ने कहा, ‘यूके विदेश मंत्री जेम्स क्लेवर्ली ने दक्षिण इस्राइल के ओफाकिम का दौरा किया। इसी दौरान हमास हमले की चेतावनी देते हुए एक सायरन बजता है। यही फिलहाल वास्तविकता है, जिसे इस्राइल रोजाना जीता है।’

क्लेवर्ली ने साझा किया अनुभव
जेम्स क्लेवर्ली ने अपना अनुभव साझा करते हुए एक्स पर पोस्ट लिखा। उन्होंने बताया कि हमास के रॉकेट का खतरा हर इस्राइली पुरुष, महिला और बच्चों पर मंडरा रहा है। एक्स पर पोस्ट करते हुए उन्होंने कहा, ‘आज मैंने कुछ ऐसा अनुभव किया, जिसे इस्राइल के नागरिक रोज करते हैं। इसलिए हम इस्राइल के साथ कंधा से कंधा मिलाकर खड़े हैं।’
हमास हमले के पांचवें दिन इस्राइली सेना ने बताया कि इस्राइल में अबतक 155 सैनिकों समेत 1200 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं गाजा पट्टी में मरने वालों की संख्या 1200 के करीब है। इस्राइल में हमले के बाद हमास ने सैकड़ों इस्राइली नागरिकों को बंधक बना रखा है। फलस्तीन के इस आतंकी संगठक का इस्राइल पर लगातार रॉकेट हमला जारी है।

Leave a Comment

voting poll

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

latest news