Search
Close this search box.

‘मेरा युवा भारत’ मंच को मंजूरी मिलने पर अमित शाह ने की पीएम मोदी की सराहना, कही यह बात

Share:

मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय मंत्रिमंडल ने देश में युवाओं के नेतृत्व वाले विकास को सुनिश्चित करने के लिए एक व्यापक सक्षम तंत्र के रूप में काम करने के लिए ‘मेरा युवा भारत’ (MY भारत) की स्थापना को मंजूरी दे दी है।

MY Bharat: Amit Shah praised PM Modi getting for My Yuva Bharat platform approval

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बुधवार को नई स्वायत्त संस्था ‘मेरा युवा भारत’ को मंजूरी देने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सराहना की। उन्होंने कहा कि युवाओं के विचार, आकांक्षाएं और परिश्रम इस एक मंच पर शामिल होंगे।

मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय मंत्रिमंडल ने देश में युवाओं के नेतृत्व वाले विकास को सुनिश्चित करने के लिए एक व्यापक सक्षम तंत्र के रूप में काम करने के लिए ‘मेरा युवा भारत’ (माय भारत) की स्थापना को मंजूरी दे दी है।

जानिए क्या कहा
शाह ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर लिखा, “केंद्रीय मंत्रिमंडल द्वारा आज नई स्वायत्त संस्था ‘मेरा युवा भारत’ (माय भारत) को मंजूरी दी गई  जो कि हमारी युवा शक्ति का एक समूह होगा जो भारत के विकास को एक नए भविष्य के लिए बढ़ावा देगा। इस मंच का प्राथमिक उद्देश्य युवा विकास है।”

उन्होंने कहा, “हमारे युवाओं के विचार, आकांक्षाएं और परिश्रम इस मंच पर एकजुट होंगे जो उनके लिए पूरी सरकार तक पहुंच बनाने और राष्ट्र निर्माण में योगदान करने का अवसर खोलेगा।

निर्णय को बताया दूरदर्शी
इस दूरदर्शी निर्णय के लिए मैं पीएम नरेंद्र मोदी जी को दिल से धन्यवाद देता हूं।”  बता दें कि नई स्वायत्त संस्था 31 अक्तूबर को सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती पर राष्ट्र को समर्पित की जाएगी।

केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने बताया, निकाय का मकसद युवा विकास के लिए पूरी तरह सरकारी मंच बनाना है। युवाओं के सपनों को साकार करने के लिए यह मंच कारगर साबित होगा।

अवसर खोजने का जरिया
केंद्रीय मंत्री ठाकुर ने कहा, प्लेटफॉर्म युवाओं के लिए अवसर खोजने का बड़ा जरिया होगा। युवा अनुभव हासिल करने के लिए इससे जुड़ सकते हैं। यह उन्हें जागरूक करने और सरकारी योजनाओं में हिस्सा लेने का मौका देगा।

उन युवाओं के लिए अवसर है, जो समाज में योगदान करना चाहते हैं। 15 से 29 साल के 40 करोड़ युवा, सरकार की उन पर नजर देश में 15 से 29 साल के करीब 40 करोड़ युवा हैं। यह वर्ग प्लेटफॉर्म से लाभ पाएगा। 10-19 वर्ष के आयु वर्ग को भी लाभ होगा।

पटेल जयंती पर आगाज
सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती 31 अक्तूबर को निकाय राष्ट्र को समर्पित किया जाएगा। युवाओं में नेतृत्व विकास, उनकी आकांक्षाओं और सामुदायिक जरूरतों के बीच बेहतर तालमेल में प्लेटफॉर्म मददगार होगा।

Leave a Comment

voting poll

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

latest news