हर कोई ये चाहता है कि चाहे मौसम बदलता रहे लेकिन फिर भी उनकी त्वचा दमकती रहे, पर ऐसा हो नहीं पाता है। दरअसल, जैसे ही मौसम बदलता है, वैसे ही त्वचा पर कई तरह की परेशानियां सामने आती रहती हैं। इन परेशानियों को दूर करने के लिए लोग तमाम तरह के स्किन केयर ट्रीटमेंट लेते हैं।
बहुत से लोगों की त्वचा तो इनके जरिये ठीक हो जाती है लेकिन ये ट्रीटमेंट हर किसी को सूट नहीं करते। ऐसे में लोगों को इससे डर भी लगता है। यही वजह है कि आज के समय में लोग घरेलू नुस्खों पर ज्यादा भरोसा करने लगे हैं।
इसी के चलते आज के लेख में हम आपको घर पर ही फलों के छिलकों का चेहरे पर इस्तेमाल करना सिखाएंगे। फलों के छिलकों का इस्तेमाल स्किन केयर में करने से आपकी त्वचा पर निखार आता है। आइए आपको बताते हैं कि आप किन फलों के छिलकों का इस्तेमाल करके चेहरे पर निखार वापस पा सकते हैं।
केले का छिलका
केले की छिलका त्वचा को नर्म बनाता है और उसे मॉइस्चराइज करता है। ऐसे में आप केले की छिलकों का पेस्ट बना कर इसे अपने चेहरे पर लगा सकते हैं। आप चाहें तो केले के छिलकों से सीधे अपने चेहरे पर मसाज भी कर सकते हैं।
संतरे के छिलके के इस्तेमाल से आपके चेहरे के एक्ने, डार्क स्पॉट्स कम होते हैं। इसका इस्तेमाल करने के लिए आपको बस संतरे के छिलके का पाउडर बनाकर उसमें दही मिलाना है। इसके इस्तेमाल से आपके चेहरे की कई परेशानियां दूर हो जाएंगी।

पपीता की छिलका त्वचा के डर्मेटाइटिस को कम करने में मदद कर सकता है। इसी के चलते आप पपीता की छिलकों का पेस्ट बना कर इसे चेहरे पर लगा सकते हैं।
कीवी में पाए जाने वाला विटामिन सी त्वचा की कई परेशानियों को दूर करता है। ऐसे में आप कीवी के छिलकों का पेस्ट बनाकर इसमें दही मिलाएं। अब इसे आप अपने चेहरे पर लगा सकते हैं।
