India vs Afghanistan World Cup 2023 Playing 11 Prediction: भारतीय टीम इस मैच में अपने स्टार युवा बल्लेबाज शुभमन गिल के बिना उतरेगी। शुभमन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भी पहले मैच में नहीं खेले थे। गिल अब तक मैच खेलने के लिए फिट नहीं हुए हैं।
भारतीय टीम इस मैच में अपने स्टार युवा बल्लेबाज शुभमन गिल के बिना उतरेगी। शुभमन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भी पहले मैच में नहीं खेले थे। गिल अब तक मैच खेलने के लिए फिट नहीं हुए हैं। गिल डेंगू से पीड़ित हैं। उनके खून में प्लेटलेट्स की कमी हो गई थी। इस कारण उन्हें चेन्नई के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था। अब वह अस्पताल से वापस होटल आ चुके हैं और आराम कर रहे हैं। गिल अफगानिस्तान के खिलाफ मैच से पहले ही बाहर हो गए थे और अब उनका पाकिस्तान के खिलाफ 14 अक्तूबर को खेलना भी मुश्किल है।
शुभमन गिल की अनुपस्थिति में ईशान किशन ओपनिंग करेंगे। वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भी रोहित शर्मा के साथ ओपनिंग करने उतरे थे, लेकिन फेल हो गए थे। किशन को मिचेल स्टार्क ने आउट कर दिया था। वह खाता भी नहीं खोल पाए थे। गिल के नहीं होने पर किशन के पास खुद को साबित करने का एक और मौका है। इस साल शानदार प्रदर्शन करने वाले किशन अफगानिस्तान के खिलाफ बड़ी पारी खेलना चाहेंगे।
दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में आमतौर पर स्पिन गेंदबाजों को काफी मदद मिलती है, लेकिन दक्षिण अफ्रीका और श्रीलंका के बीच हुए मुकाबले में बल्लेबाजों ने जमकर रन बनाए थे। यहां की नई पिच बल्लेबाजों को रास आ रही है। ऐसे में टीम इंडिया एक स्पिनर कम करना चाहेगी। वह एक अतिरिक्त तेज गेंदबाज के साथ उतर सकती है। अगर कप्तान रोहित शर्मा और कोच राहुल द्रविड़ ऐसा फैसला करते हैं तो रविचंद्रन अश्विन की जगह मोहम्मद शमी की वापसी हो सकती है।
भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले तीन विकेट दो रन पर खो दिए थे, लेकिन इनमें ईशान और श्रेयस अय्यर के विकेट खराब शॉट का नतीजा थे। सकारात्मक पक्ष विराट कोहली और केएल राहुल का अपने को परिस्थितयों के अनुरूप ढालते हुए रन का पीछा करना रहा। सर्जरी के बाद वापसी कर रहे राहुल बदले हुए नजर आ रहे हैं। इसका उदाहरण उन्होंने एशिया कप में पाकिस्तान के खिलाफ 111 और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 97 रन बनाकर दिया। राहुल के प्रदर्शन ने भारत के मध्यक्रम की चिंता को दूर किया है।
अफगानिस्तान की कमजोर कड़ी बल्लेबाजी
अफगानिस्तान के स्पिनर जहां उसका मजबूत पक्ष हैं वहीं उसकी बल्लेबाजी बेहद कमजोर है। पहले मैच में बांग्लादेश के खिलाफ उसके अंतिम आठ विकेट सिर्फ 44 रन पर गिर गए थे और टीम 156 रन पर सिमट गई थी।
भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, रविचंद्रन अश्विन/मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज।
अफगानिस्तान: रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), इब्राहिम जादरान, रहमत शाह, हशमतुल्लाह शाहिदी (कप्तान), नजीबुल्लाह जादरान, मोहम्मद नबी, अजमतुल्ला उमरजई, राशिद खान, मुजीब उर रहमान, नवीन उल हक, फजलहक फारूकी।