Search
Close this search box.

आलाकमान ने राजस्थान सीएम को फ्री हैंड देने का बनाया मन, नाराज सोनिया गांधी से गहलोत ने की मुलाकात

Share:

कांग्रेस अध्यक्ष बनाए जाने की सुगबुगाहट के बीच विधायकों ने राजस्थान में प्रदर्शन किए थे और सामूहिक इस्तीफे तक दिए थे। माना जा रहा था कि यह इस्तीफे गहलोत के इशारे पर ही दिए गए थे। इससे सोनिया नाराज थीं

Congress High command plans to give free hand to Rajasthan CM Gehlot met Sonia Gandhi

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने विधानसभा चुनाव के सिलसिले में कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी से मुलाकात की। संकेत मिले हैं कि हाईकमान ने गहलोत को चुनावों में फ्री हैंड देने का मन बना लिया है। यह भी माना जा रहा है कि मौजूदा कई विधायकों के टिकट काटे जा सकते हैं। मुलाकात के बाद गहलोत ने कहा कि यह शिष्टाचार मुलाकात थी और उन्होंने सोनिया गांधी से चुनाव प्रचार में शामिल होने का आग्रह किया है।

गौरतलब है कि कांग्रेस अध्यक्ष बनाए जाने की सुगबुगाहट के बीच विधायकों ने राजस्थान में प्रदर्शन किए थे और सामूहिक इस्तीफे तक दिए थे। माना जा रहा था कि यह इस्तीफे गहलोत के इशारे पर ही दिए गए थे। इससे सोनिया नाराज थीं। तारीखों के एलान के साथ ही सोनिया की नाराजगी दूर करने के लिए गहलोत सुबह ही दिल्ली पहुंच गए थे। सूत्रों के अनुसार, करीब पौन घंटे की मुलाकात में गहलोत ने अपनी बात रखते हुए चुनावों में बेहतर प्रदर्शन के लिए आशीर्वाद मांगा, जिस पर सोनिया ने उन्हें हर तरह से मजबूती देने के संकेत दिए हैं। गहलोत ने कहा कि वह लंबे समय से हमारी अध्यक्ष रही हैं। हम चाहेंगे कि वह चुनाव प्रचार में आएं।  इससे पार्टी मजबूत होगी।

Leave a Comment

voting poll

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

latest news