Search
Close this search box.

मणिपुर में मंत्री के घर के पास ग्रेनेड हमला, दो लोग घायल; पढ़ें देश की अहम खबरें

Share:

पुलिस ने रविवार को बताया कि हमला युमनाम लेइकई में शनिवार रात करीब 10 बजे हुआ। एक मोटरसाइकिल पर आए दो हमलावरों ने ग्रेनेड से हमला किया। ग्रेनेड मंत्री के आवास के मुख्य द्वार से कुछ मीटर की दूरी पर गिरा।

मणिपुर के पश्चिम इंफाल जिले में मंत्री खेमचंद युमनाम के आवास के पास ग्रेनेड से किए गए। हमले में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के एक जवान सहित दो लोग घायल हो गए। पुलिस ने रविवार को बताया कि हमला युमनाम लेइकई में शनिवार रात करीब 10 बजे हुआ।

पुलिस के मुताबिक, एक मोटरसाइकिल पर आए दो हमलावरों ने ग्रेनेड से हमला किया। ग्रेनेड मंत्री के आवास के मुख्य द्वार से कुछ मीटर की दूरी पर गिरा। सीआरपीएफ कर्मी की पहचान पश्चिम बंगाल निवासी दिनेश चंद्र दास के रूप में हुई है, जिसके हाथ पर छर्रे लगे हैं। इसके अलावा हमले में एक महिला घायल हो गई। युमनाम ग्रामीण विकास और पंचायती राज मंत्री हैं। मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह ने मौके का दौरा किया। उन्होंने हमले की निंदा की।

तृणमूल कांग्रेस का राजभवन के बाहर प्रदर्शन चौथे दिन भी जारी
तृणमूल कांग्रेस महासचिव अभिषेक बनर्जी के नेतृत्व में पार्टी कार्यकर्ताओं का राजभवन के समक्ष प्रदर्शन रविवार को लगातार चौथे दिन भी जारी रहा। तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने जोर देकर कहा कि उनका प्रदर्शन तब तक जारी रहेगा जब तक राज्यपाल सीवी आनंद बोस प्रदर्शन स्थल पर आकर उनसे नहीं मिलते हैं। तृणमूल कांग्रेस के प्रतिनिधिमंडल ने शनिवार को राज्यपाल से मुलाकात कर मनरेगा की बकाया राशि के भुगतान का मुद्दा केंद्र के समक्ष उठाने का आह्वान किया।

उन्होंने राज्यपाल से राजभवन के बाहर प्रदर्शन कर रहे प्रदर्शनकारियों से भी मुलाकात करने का अनुरोध किया। बनर्जी ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ (पूर्व में ट्विटर) पर पोस्ट किया, ‘‘हमारे धरना का तीसरा दिन दो नैतिक जीत के साथ संपन्न हुआ। जमींदार दिल्ली का एकांतवास छोड़कर कोलकाता आने को मजबूर हुए हैं। राज्यपाल अंतत: हमारे प्रतिनिधिमंडल से यथाशीघ्र मिलने के लिए सहमत हो गए हैं। मुझे भरोसा है कि बंगाल अपने लोगों की लड़ाई में जीत दर्ज करेगा। मनरेगा योजना के तहत राज्य की लंबित राशि के मुद्दे पर पश्चिम बंगाल का सियासी पारा चढ़ा हुआ है।

बंगलूरू में पटाखा गोदाम में आग से मरने वालों की संख्या 14 हुई
पटाखा दुकान में आग लगने की घटना में दो और लोगों की मौत के बाद रविवार को मरने वालों की संख्या बढ़कर 14 तक पहुंच गई। अनेकल तालुक के अट्टीबेले में शनिवार को पटाखे के गोदाम में आग लगने से 12 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई थी, जबकि दो अन्य की रविवार को इलाज के दौरान मौत हो गई। मुख्यमंत्री सिद्धरमैया ने मरने वालों के परिवारीजनों को पांच-पांच लाख रुपये का मुआवजा देने की घोषणा की।

Leave a Comment

voting poll

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

latest news