तब्बू ने अपनी हर फिल्म के साथ अपने अंदर के कलाकार को चुनौती दी है। उन्होंने कहा कि वह अपने अतीत में लिए गए फैसलों से बहुत खुश हैं।
बॉलीवुड की जानी-मानी अभिनेत्री तब्बू ने इन वर्षों में ‘दृश्यम’, ‘चांदनी’, ‘मकबूल’, ‘चीनी कम’, ‘अस्तित्व’ और ‘हैदर’ जैसी कई फिल्मों में अपने अभिनय का शानदार प्रदर्शन दिया है। अपनी हर फिल्म के साथ उन्होंने अपने अंदर के कलाकार को चुनौती दी है। एक बातचीत के दौरान उन्होंने उस समय की अपनी फिल्मों की पसंद के बारे में बताया कि कैसे लोगों को यह लगता था कि उनका करियर खत्म होने वाला है।
तब्बू ने कहा, वे ऐसे थे जैसे यह आपके करियर का अंत होगा, लेकिन मैंने उन पर विश्वास नहीं किया क्योंकि मेरी धारणा कुछ और थी। दरअसल, मुझे इससे कोई फर्क ही नहीं पड़ा। उन्होंने आगे कहा, ‘मैं यह भी नहीं कह रही हूं कि मुझे बोला था ऐसा लेकिन अभी याद आता है अभी बोला था। मैं इस बात को लेकर बहुत आश्वस्त और आश्वस्त थी कि मैं क्या कर रही हूं और क्या करना चाहती हूं और इससे मुझे क्या मिलेगा।’
अतीत में लिए गए फैसलों से खुश हैं तब्बू
इसके साथ ही अभिनेत्री ने कहा कि वह अपने अतीत में लिए गए फैसलों से बहुत खुश हैं। उन्होंने कहा, ‘मुझे बहुत खुशी है कि यह काम कर गया। मैं वास्तव में बहुत खुश हूं कि मुझे वह करने को मिला जो मैं चाहती थी। मैं बहुत खुश हूं कि मुझे ये शानदार अनुभव हुए और यही रहेगा। तो, यह हर तरह से काम कर रहा है।’
‘हैदर’ को करने से किया था मना
तब्बू के साथ इस बातचीत के दौरान विशाल भारद्वाज भी मौजूद थे। उन्होंने अभिनेत्री को लेकर एक खुलासा करते हुए कहा कि गजाला का किरदार निभाने से पहले तब्बू ने फिल्म ‘हैदर’ को करने से दो बार न कहा था। जल्द ही वह फिल्म ‘औरों में कहां दम था’ में अजय देवगन और जिमी शेरगिल के साथ नजर आएंगी। इस फिल्म को नीरज पाण्डेय ने निर्देशित किया है।