Search
Close this search box.

राजघाट पहुंचे भाजपा नेताओं ने की आप सरकार से मुक्ति की प्रार्थना, बोले- केजरीवाल नहीं सत्ता के अधिकारी

Share:

दिल्ली को आप की सरकार से मुक्ति दिलाने के लिए भाजपा सांसदों ने समर्थकों संग राजघाट पहुंचकर पर प्रार्थना की। सांसदों ने कहा कि दिल्ली सरकार पूरी तरह से भ्रष्टाचार में डूबी है। शराब घोटाला इसका सबूत है। केजरीवाल को दिल्ली की सत्ता पर आसीन रहने का हक नहीं है।

BJP leaders reached Rajghat and prayed for freedom from AAP government

सांसद संजय सिंह की गिरफ्तारी पर भाजपा ने लगातार दूसरे दिन आम आदमी पार्टी और दिल्ली सरकार को कठघरे में खड़ा किया। दिल्ली को आप की सरकार से मुक्ति दिलाने के लिए भाजपा सांसदों ने समर्थकों संग राजघाट पहुंचकर पर प्रार्थना की। सांसदों ने कहा कि दिल्ली सरकार पूरी तरह से भ्रष्टाचार में डूबी है। शराब घोटाला इसका सबूत है। केजरीवाल को दिल्ली की सत्ता पर आसीन रहने का हक नहीं है।

बृहस्पतिवार सुबह करीब 11:00 बजे नेता प्रतिपक्ष रामवीर सिंह बिधूड़ी की अगुवाई में भाजपा सांसद हर्षवर्धन, प्रवेश वर्मा, प्रदेश मंत्री बांसुरी स्वराज, भाजपा के सभी विधायक और नेता समर्थकों संग राजघाट पहुंचे। महात्मा गांधी की समाधि पर दिल्ली की आप सरकार से मुक्ति के लिए प्रार्थना की। करीब आधे घंटे तक राजघाट पर बैठने के बाद भाजपा नेता लौट गए।

‘शराब घोटाले में मास्टर माइंड हैं सीएम, जल्द जांच के घेरे में आएंगे’
भाजपा सांसद प्रवेश साहिब सिंह ने कहा है कि शराब घोटाले में संजय सिंह की गिरफ्तारी के बाद आम आदमी पार्टी घबराई हुई है। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल भी जल्द जांच के घेरे में आएंगे। सांसद ने कहा कि संजय सिंह के घर पर ही सभी शराब माफिया की बातचीत होती थी। इसके बाद संजय सभी को लेकर केजरीवाल के घर जाते थे। सांसद के मुताबिक ईडी ने कोर्ट को बताया है कि संजय दिनेश अरोड़ा और अमित अरोड़ा से मिलते रहते थे। कोर्ट में ईडी ने संजय सिंह के दो करोड़ लेने की बात की जानकारी दी है।

बृहस्पतिवार को भाजपा मुख्यालय में मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा कि मनीष सिसोदिया और संजय सिंह के बड़े वकीलों पर अरविंद केजरीवाल ने 60 करोड़ रुपये खर्च किए हैं। उन्होंने कहा कि हमेशा विक्टिम कार्ड खेलने वाले केजरीवाल और उनकी पार्टी कह रही है कि चुनाव के कारण भाजपा डर गई है, लेकिन ये बातें ईडी द्वारा जब संजय सिंह से सवाल पूछा जाएगा तो उस वक्त नहीं काम आने वाला है। उन्होंने केजरीवाल को जल्दी अपना गुनाह कबूल करने की सलाह देते हुए कहा कि इससे शायद उन्हें कम सजा मिलेगी।

भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने कहा कि अन्ना हजारे के साथ भ्रष्टाचार मुक्त भारत का नारा लगाने वाले केजरीवाल आज लालू यादव के शागिर्द बने हुए हैं। उनका राजनीतिक धर्मांतरण देखकर हर कोई हैरान है। जब भी कोई गिरफ्तारी होती है, तो आम आदमी पार्टी के अंदर एक ही टेप रिकॉर्ड सुबह से शाम तक चलता रहता है लेकिन भाजपा द्वारा पूछे गए 15 सवालों का जवाब आज तक किसी भी आप नेता द्वारा नहीं दिया गया है। हम उनसे फिर वही अहम सवाल पूछते हैं। आखिर एक ब्लैक लिस्टेड कंपनी इंडो स्पीरिट से एक करोड़ रुपये लेने का मामला क्यों आया। शराब घोटाले में अगर कोई सबूत नहीं मिला है तो फिर मनीष सिसोदिया को कोर्ट ने शराब घोटाले का प्रिंसिपल आर्किटेक्ट क्यों बता दिया।

Leave a Comment

voting poll

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

latest news