नीना गुप्ता, 64 की उम्र में भी पर्दे पर खासा एक्टिव हैं। अभिनेत्री को काम के साथ-साथ अपने स्टाइल और सोशल मीडिया पोस्ट से भी लाइमलाइट बटोरते देखा जाता है। नीना हाल ही में बरेली में थीं। हालांकि, एयरपोर्ट पर इंतजार करते समय उन्हें रिजर्व लाउंज में प्रवेश करने से रोक दिया गया। घटना को लेकर नीना ने एक वीडियो शेयर करते हुए लोगों का ध्यान इस मामले की ओर दिलाया। साथ ही एयरपोर्ट अथॉरिटी पर गुस्सा निकालती नजर आई हैं।
नीना गुप्ता ने एयरपोर्ट से एक वीडियो जारी करते हुए कहा, ‘मैं बरेली एयरपोर्ट से बोल रही हूं। ये लो रिजर्व लाउंज है, जहां जाकर मैं एक बार बैठी थी। लेकिन आज मुझे अंदर नहीं जाने दिया गया। मुझे लगा कि ये रिजर्व लाउंज वीआईपी लोगों के लिए है। मुझे लगा कि मैं वीआईपी हूं, पर अभी तक वीआईपी नहीं बनी। बहुत मेहनत करनी पड़ेगी वीआईपी बनने के लिए। अच्छा है, मेहनत करुंगी और वीआईपी बनने के लिए। थैंक यू सो मच।’
काम के मोर्चे पर, नीना की वेब सीरीज ‘चार्ली चोपड़ा एंड द मिस्ट्री ऑफ सोलंग वैली’ सितंबर के आखिरी हफ्ते में सोनी लिव पर रिलीज हुई थी। उन्होंने नसीरुद्दीन शाह, रत्ना पाठक और अन्य दिग्गजों के साथ स्क्रीन स्पेस साझा किया। सीरीज में वामिका गब्बी ने मुख्य किरदार निभाया। नीना ने ‘लस्ट स्टोरीज 2’ में भी अभिनय किया। आने वाले दिनों में नीना, अनुराग बसु की ‘मेट्रो इन दिनों’ में नजर आएंगी।
नीना गुप्ता इन दिनों सुपरहिट वेब सीरीज, पंचायत के तीसरे सीजन ‘पंचायत 3’ की शूटिंग कर रही हैं। इस शो में अभिनेत्री महिला सरपंच की भूमिका में हैं। साथ ही सीरीज में रघुबीर यादव और जितेंद्र कुमार भी मुख्य भूमिकाओं में हैं। अपने करियर के बारे में बात करते हुए, अभिनेत्री ने वर्ष 2017 में सोशल मीडिया पर काम मांगा था। उन्होंने एक तस्वीर साझा करते हुए लिखा था, ‘ मैं मुंबई में रहती हूं और काम करती हूं, एक अच्छी अभिनेत्री हूं, अच्छे किरदारों की तलाश में हूं।’ इसके बाद से नीना कई प्रोजेक्ट्स का हिस्सा रही हैं।