Search
Close this search box.

तेलंगाला को पीएम मोदी देंगे 8000 करोड़ के विकास परियोजनाओं की सौगात, रैली को भी करेंगे संबोधित

Share:

पीएम मोदी तेलंगाना दौरे के दौरान एनटीपीसी के तेलंगाना सुपर थर्मल पावर प्रोजेक्ट के चरण 1 की पहली 800 मेगावाट इकाई का भी उद्घाटन करेंगे। इससे राज्य को सस्ती बिजली मिलेगी, जो राज्य के आर्थिक विकास को तेजी से बढ़ाने में मदद करेगा।

PM Narendra Modi Telangana Visit unveil projects worth Rs 8000 cr Ahead of Assembly elections Updates

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को तेलंगाना के निजामाबाद के दौराे पर होंगे, जहां वे 8,000 करोड़ रुपये के विकास परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे। इसके अलावा वो भाजपा द्वारा आयोजित किए गए रैली को भी संभोधित करेंगे। उनका यह दौरा महबूबनगर में रैली को संबोधित करने के दो दिन बाद हो रही है। हालांकि, यह रैली आने वाले विधानसभा चुनाव के लिए काफी महत्वपूर्ण है।

निजामाबाद क्षेत्र से मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू की बेटी और बीआरएस पार्टी की एमएलसी के. कविता के चुनाव लड़ने की संभावना है। साल 2019 में हुए विधानसभा चुनाव में के. कविता को निजामाबाद क्षेत्र से ही भाजप प्रत्याशी डी अरविंद से हार का सामना करना पड़ा था। हालांकि, इसके बावजूद कविता के इस क्षेत्र से फिर से एक बार चुनाव लड़ने की उम्मीद है।

तेलंगाना में हल्दी किसान लंबे समय से ही राज्य और देश में राष्ट्रीय हल्दी बोर्ड की स्थापना की मांग कर रहे हैं। पीएम मोदी तेलंगाना दौरे के दौरान एनटीपीसी के तेलंगाना सुपर थर्मल पावर प्रोजेक्ट के चरण 1 की पहली 800 मेगावाट इकाई का भी उद्घाटन करेंगे। इससे राज्य को सस्ती बिजली मिलेगी, जो राज्य के आर्थिक विकास को तेजी से बढ़ाने में मदद करेगा। इसके अलावा पीएम मोदी प्रधानमंत्री-आयुष्मान भारत स्वास्थ्य अवसंरचना मिशन के तहत 20 क्रिटिकल केयर ब्लॉक की आधारशिला भी रखेंगे।

Leave a Comment

voting poll

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

latest news