सांसद ने कहा कि महिलाओं को स्वतंत्रता मिली है कि वो जैसे रहना चाहें रह सकती हैं। हां, अश्लीलता नहीं होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि अगर किसी महिला को सुंदर दिखने के लिए बॉब कट लेना है तो वह ले सकती है।
राजद सुप्रीमो लालू यादव के करीबी माने जाने वाले नेता अब्दुल बारी सिद्दीकी एक बार फिर विवादों में घिर गए हैं। उन्होंने महिला आरक्षण विधेयक को लेकर कहा कि अब लिपस्टिक और बॉबकट बाल वाली महिलाएं आएंगी और आपका हक मार लेंगी। इसपर पलटवार करते हुए झामुमो सांसद महुआ माजी ने कहा कि उनके परिवार की औरतें भी लिपस्टिक लगाती होंगी। उन्हें ऐसे बयान देने से बचना चाहिए, जिनसे महिलाएं आहत हों।
आज 21वीं सदी में…
माजी ने कहा, ‘हम आज 21वीं सदी में हैं। प्राचीनकाल से ही महिलाएं शृंगार करती हैं। हमारे पुराणों, इतिहास में भी देख सकते हैं यह तो। शृंगार में ऊंच-नीच से कोई लेना देना नहीं है।’ उन्होंने पूछा कि क्या गांव की औरतें शृंगार नहीं करती हैं? क्या गांव में पार्लर नहीं खुल रहे हैं?
महिलाओं को अधिकार जैसे वो रहना चाहें
सांसद ने कहा कि महिलाओं को स्वतंत्रता मिली है कि वो जैसे रहना चाहें रह सकती हैं। हां, अश्लीलता नहीं होनी चाहिए। उन्होंने कहा, ‘अगर किसी महिला को सुंदर दिखने के लिए बॉब कट लेना है या लिपस्टिक लगानी है तो वो लगा सकती हैं। इसमें मुझे नहीं लगता किसी को परेशानी होनी चाहिए।’
उनके परिवार की…
झामुमो सांसद ने कहा, ‘जिन्होंने बयान दिया है उनके परिवार की औरतें भी लिपस्टिक लगाती होंगी। ऐसे बयान देने से बचना चाहिए, जिससे महिलाओं को ठेस पहुंचे। हम यह भी चाहते हैं कि पिछड़े वर्ग की महिलाएं आगे आएं। हम महिला आरक्षण विधेयक में एससी, एसटी और ओबीसी महिलाओं के आरक्षण के बारे में भी बात कर रहे हैं।’
यह है मामला
राजद के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अब्दुल बारी सिद्दकी ने महिला आरक्षण को लेकर चौंकाने वाला बयान दिया था। उन्होंने कहा था कि अब लिपस्टिक और बॉबकट बाल वाली औरतें आ जाएंगी और आपकी महिलाओं का हक मार लेंगी। मुजफ्फरपुर में अति पिछड़ा सामाजिक सम्मेलन में अब्दुल बारी सिद्दकी ने लोकसभा और विधानसभा में पिछड़ा और अति पिछड़ा महिलाओं को भी आरक्षण देने की वकालत की। राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद के करीबी के इस बयान से सियासत गरमा गई है।