Search
Close this search box.

जेड रोलर से चेहरे पर करनी है मसाज तो रखें इन बातों का ध्यान, वरना बढ़ जाएगी मुश्किल

Share:

 शायद ही कोई ऐसा व्यक्ति होगा, जिसे साफ और चमकदार त्वचा पसंद नहीं होगी लेकिन आजकल काम की वजह से होने वाले तनाव, अपर्याप्त नींद, ज्यादा मोबाइल का इस्तेमाल और बाहर के खान-पान की वजह से लोगों की त्वचा पर कई तरह की परेशानियां सामने आने लगती हैं। इस तरह की लाइफस्टाइल से लोग कम उम्र में ही ज्यादा के दिखने लगते हैं।

वैसे तो चेहरे की समस्याओं के लिए बाजार में कई तरह के सीरम उपलब्ध हैं, लेकिन इनका ज्यादा इस्तेमाल आपके चेहरे को कई अन्य परेशानियों में डाल सकता है। ऐसे में बहुत से लोग इन प्रोडक्ट को असरदार बनाने के लिए जेड रोलर का इस्तेमाल करते हैं।

रोजाना किए जाने वाले स्किन केयर रुटीन में जेड रोलर का इस्तेमाल होता है। इससे चेहरे की सूजन, झुर्रियां समेत कई परेशानियां कम हो जाती हैं। अगर आप भी इसका इस्तेमाल करना चाहते हैं तो सबसे पहले इसके इस्तेमाल का सही जान लें।

right way to use jade roller on face for massage in hindi

सबसे पहले जान लें क्या है जेड रोलर

चेहरे और गर्दन की मालिश के लिए इसका इस्तेमाल किया जाता है। जेड नामक सजावटी खनिज से इसका निर्माण किया जाता है। इसका इस्तेमाल 17वीं शताब्दी से किया जा रहा है। खूबसूरती को बढ़ाने और बरकरार रखने में ये काफी मदद करता है।

इस्तेमाल करते वक्त रखें इन बातों का ध्यान

सबसे पहले चेहरे को करें साफ- अगर आप जेड रोलर का इस्तेमाल करना चाहती हैं तो सबसे पहले अपने चेहरे को साफ करें। अगर आपका चेहरा साफ नहीं होगा, तो इससे आपके चेहरे पर कई परेशानियां आ सकती हैं।

right way to use jade roller on face for massage in hindi

जेड रोलर को रखें साफ

इसके अलावा इस्तेमाल से पहले जेड रोलर को भी सही तरीके से साफ करें। अगर आप ऐसा नहीं करेंगे तो ये कई तरह के कीटाणुओं  का आदान-प्रदान करेगा।

right way to use jade roller on face for massage in hindi

सेंसेटिव एरिया से रखें दूर

अगर आपके चेहरे या गर्दन पर किसी प्रकार की चोट है तो कोशिश करें कि जेड रोलर को इस सेंसेटिव एरिया से दूर ही रखें। इससे आपकी परेशानी बढ़ सकती है।

Leave a Comment

voting poll

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

latest news