Search
Close this search box.

ऋचा चड्ढा ने बॉलीवुड में प्रतिस्पर्धा असुरक्षा पर कही यह बात, बोलीं- ‘बहुत बार एक किरदार के लिए…’

Share:

पुलकित सम्राट ने कहा, ‘हम वास्तव में यह सोचने से ज्यादा एक-दूसरे की ताकत हैं कि हम असुरक्षित हैं किसी से या हम एक दूसरे के सामने आ रहे हैं, किसको ज्यादा फुटेज मिल रही है किसको नहीं। ऐसा कुछ नहीं है।

मृगदीप सिन्हा द्वारा निर्देशित फिल्म ‘फुकरे 3’ बीते दिन 28 सितंबर 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। यह फिल्म इस वर्ष की सबसे बहुप्रतीक्षित फ्रेंचाइजी में से एक है। फिल्म में पुलकित सम्राट, ऋचा चड्ढा, वरुण शर्मा, मनजोत सिंह और पंकज त्रिपाठी अहम किरदार में हैं। फिल्म के सभी कलाकारों में खास रिश्ता देखने को मिलता है। इनके बीटीएस वीडियो और फिल्म में साथ स्क्रीन साझा करना इनके फैंस को बहुत पसंद आता है। इतनी अच्छी दोस्ती के बाद भी इंडस्ट्री में प्रतिस्पर्धा असुरक्षा की वजह बन सकती है। अभिनेत्री ऋचा चड्ढा ने हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में इसका खुलासा किया है।

असुरक्षित महसूस करने पर क्या बोलीं ऋचा

‘फुकरे 3’ के कलाकारों से बातचीत के दौरान यह पूछा गया कि क्या एक साथ काम करने के दौरान  उन्हें असुरक्षित महसूस हुआ और क्या साथ काम करने में कोई परेशानी हुई। जिसका जवाब देते हुए ऋचा चड्ढा ने कहा, ‘क्योंकि हम बाहरी लोग हैं, हम सभी ने कभी-कभी एक ही चीज के लिए ऑडिशन दिया है। मैं अपनी कुछ फ्रेंड्स के साथ एक ही किरदार के लिए प्रतिस्पर्धा में रही हूं। अगर वह किरदार अच्छे एक्टर को मिल जाता है, तो मुझे कोई आपत्ति नहीं है। उतनी दरिया-दिली तो आप में होनी चाहिए। मुझे ऐसा लगता है कि छोटे दिल के इंसान की यही पहचान होती है कि वो दूसरे के सक्सेस में खुश नहीं हो पाते हैं। हमें उसे बदलने की जरूरत है।’

मीडिया के सवालों पर क्या बोलीं अभिनेत्री
अभिनेत्री ने आगे कहा, ‘कभी-कभी हम मीडिया की टॉक्सिसिटी को भी सवाल करते हैं, जब वह ऐसा करते हैं, जैसे किसने सबसे अच्छा पहना। यह अब बहुत पुराना हो चुका है। ऐसे में अब हम मीडिया के टॉक्सिसिटी पर भी सवाल करते हैं, जब वह किसी से तुलना करने वाली बातें लिखते हैं।’

पुलकित ने दिया यह जवाब
वहीं, पुलकित सम्राट ने इस पर कहा, ‘हम वास्तव में यह सोचने से ज्यादा एक-दूसरे की ताकत हैं कि हम असुरक्षित हैं किसी से या हम एक दूसरे के सामने आ रहे हैं, किसको ज्यादा फुटेज मिल रही है किसको नहीं। ऐसा कुछ नहीं है। हम सचमुच एक दूसरे को अपनी लाइनें दे देते हैं।’

Leave a Comment

voting poll

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

latest news