पुलकित सम्राट ने कहा, ‘हम वास्तव में यह सोचने से ज्यादा एक-दूसरे की ताकत हैं कि हम असुरक्षित हैं किसी से या हम एक दूसरे के सामने आ रहे हैं, किसको ज्यादा फुटेज मिल रही है किसको नहीं। ऐसा कुछ नहीं है।
‘फुकरे 3’ के कलाकारों से बातचीत के दौरान यह पूछा गया कि क्या एक साथ काम करने के दौरान उन्हें असुरक्षित महसूस हुआ और क्या साथ काम करने में कोई परेशानी हुई। जिसका जवाब देते हुए ऋचा चड्ढा ने कहा, ‘क्योंकि हम बाहरी लोग हैं, हम सभी ने कभी-कभी एक ही चीज के लिए ऑडिशन दिया है। मैं अपनी कुछ फ्रेंड्स के साथ एक ही किरदार के लिए प्रतिस्पर्धा में रही हूं। अगर वह किरदार अच्छे एक्टर को मिल जाता है, तो मुझे कोई आपत्ति नहीं है। उतनी दरिया-दिली तो आप में होनी चाहिए। मुझे ऐसा लगता है कि छोटे दिल के इंसान की यही पहचान होती है कि वो दूसरे के सक्सेस में खुश नहीं हो पाते हैं। हमें उसे बदलने की जरूरत है।’
मीडिया के सवालों पर क्या बोलीं अभिनेत्री
अभिनेत्री ने आगे कहा, ‘कभी-कभी हम मीडिया की टॉक्सिसिटी को भी सवाल करते हैं, जब वह ऐसा करते हैं, जैसे किसने सबसे अच्छा पहना। यह अब बहुत पुराना हो चुका है। ऐसे में अब हम मीडिया के टॉक्सिसिटी पर भी सवाल करते हैं, जब वह किसी से तुलना करने वाली बातें लिखते हैं।’
पुलकित ने दिया यह जवाब
वहीं, पुलकित सम्राट ने इस पर कहा, ‘हम वास्तव में यह सोचने से ज्यादा एक-दूसरे की ताकत हैं कि हम असुरक्षित हैं किसी से या हम एक दूसरे के सामने आ रहे हैं, किसको ज्यादा फुटेज मिल रही है किसको नहीं। ऐसा कुछ नहीं है। हम सचमुच एक दूसरे को अपनी लाइनें दे देते हैं।’