Search
Close this search box.

नेपाल ने रचा इतिहास; टी20 मैच में बना दिए 314 रन, युवराज-रोहित के रिकॉर्ड भी टूटे

Share:

नेपाल ने मंगोलिया के खिलाफ एशियाई खेलों के अपने शुरुआती मैच के दौरान कई रिकॉर्ड तोड़ दिए। नेपाल की टीम ने सिर्फ 120 गेंदों की पारी में 314 रन बटोरे। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पहली बार किसी टीम ने टी20 मैच में 300 रन से ज्यादा का स्कोर बनाया है।

नेपाल की पुरुष टीम ने बुधवार को मंगोलिया के खिलाफ एशियाई खेलों के ग्रुप मैच के दौरान इतिहास रच दिया। हांगझोऊ में पुरुष क्रिकेट के शुरुआती मैच में ही नेपाल ने टी20 क्रिकेट के कई रिकॉर्ड तोड़ दिए। सोमवार को महिला क्रिकेट में भारत के स्वर्ण पदक जीतने के बाद, पुरुषों की स्पर्धा के पहले ही मैच में विश्व रिकॉर्ड बन गया। नेपाल ने 20 ओवरों में 314/3 का अविश्वसनीय स्कोर बनाया और टी20 क्रिकेट में 300 का आंकड़ा पार करने वाली पहली टीम बन गई। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने पहले ही पुष्टि कर दी थी कि एशियाई खेलों के मैचों को अंतरराष्ट्रीय टी20 का दर्जा दिया जाएगा।

इसके अलावा, दीपेंद्र सिंह ऐरी ने युवराज सिंह के सबसे तेज टी20 अर्धशतक के लंबे समय से चले आ रहे रिकॉर्ड को तोड़ दिया। युवराज ने 2007 विश्व कप के दौरान इंग्लैंड के खिलाफ 12 गेंद में अर्धशतक लगाया था। इसी पारी में उन्होंने एक ओवर में छह छक्के लगाए थे। वहीं, दीपेंद्र सिंह ऐरी ने सिर्फ नौ गेंद में अपना अर्धशतक पूरा किया। उन्होंने 10 गेंदों में 52 रन की नाबाद पारी खेली, जिसमें से 48 रन छक्कों से आए।

कुशाल मल्ला ने भारत के कप्तान रोहित शर्मा और दक्षिण अफ्रीका के स्टार बल्लेबाज डेविड मिलर को पीछे छोड़ते हुए सबसे तेज टी20 शतक बनाया। उन्होंने केवल 34 गेंदों में अपना शतक पूरा किया। जबकि रोहित और मिलर ने 35 गेंद में शतक लगाया था। मल्ला ने आठ चौके और 12 छक्के लगाए और सिर्फ 50 गेंदों पर 137 रन बनाकर नाबाद रहे।

टी20 क्रिकेट में सबसे बड़ा स्कोर

देश स्कोर विपक्षी टीम साल
नेपाल 314/4 मंगोलिया 2023
अफगानिस्तान 278/3 आयरलैंड 2019
चेक गणराज्य 278/4 तुर्की 2019
ऑस्ट्रेलिया 263/3 श्रीलंका 2016
श्रीलंका 260/6 केन्या 2007

नेपाल ने हांगझोऊ में झेजियांग यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्नोलॉजी क्रिकेट फील्ड में अपनी पारी की धीमी शुरुआत की थी, जिसमें दोनों सलामी बल्लेबाज 100 से कम स्ट्राइक रेट से खेल रहे थे। इसके बाद, मल्ला ने कप्तान रोहित पौडेल (27 गेंदों में 61 रन) के साथ 193 रन की साझेदारी करके पारी को आगे बढ़ाया। इसके बाद दीपेंद्र ने अंत में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की और विश्व रिकॉर्ड तोड़ दिया।

क्वार्टर फाइनल में शामिल होगा भारत
एशियाई खेलों में पुरुषों की प्रतियोगिता के पहले दौर में तीन टीमों के तीन समूह हैं। प्रत्येक समूह से शीर्ष स्थान पर रहने वाली टीम क्वार्टर फाइनल के लिए क्वालीफाई करेगी, जहां भारत, श्रीलंका, बांग्लादेश, पाकिस्तान और अफगानिस्तान जैसी टीमें टूर्नामेंट में शामिल होंगी। भारत का नेतृत्व ऋतुराज गायकवाड़ करेंगे, जो हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज के लिए वनडे टीम का हिस्सा थे और पहले दो मैचों में खेले थे।

शूटिंग टीम ने दिलाए आज दो पदक, स्वर्ण पर साधा निशाना; भारत को 16वां पदक

 नमस्कार, अमर उजाला के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है। एशियाई खेल 2023 में भारत को अपने निशानेबाजों से आज कुछ और पदकों की आस होगी। प्रतियोगिता के पहले दिन भारत को पांच, दूसरे दिन छह और तीसरे दिन तीन पदक मिले। कुल 16 पदकों के साथ भारत पदक तालिका में सातवें स्थान पर है। इसमें चार स्वर्ण, पांच रजत और सात कांस्य पदक शामिल हैं। आज शूटिंग टीम ने एक रजत और एक कांस्य पदक दिलाया। चौथे दिन भी कई पदकों की आस है।

Asian Games Live: स्क्वॉश टीम की जीत

भारत ने पूल बी के अपने दूसरे मैच में नेपाल को 3-0 से हराया।

अनाहत सिंह 3-0 (11-7, 11-1, 11-2) कृष्ण थापा

जोशना चिनप्पा 3-0 (11-4, 11-2, 11-2) बिपना भ्लोन

दीपिका पल्लीकल कार्तिक 3-0 (11-1, 11-3, 11-2) स्वस्थानी श्रेष्ठ

भारत का अगला मुकाबला आज दोपहर 2 बजे मकाओ से होगा।

Leave a Comment

voting poll

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

latest news