Search
Close this search box.

संयुक्त राष्ट्र में कनाडा को मुंहतोड़ जवाब दे सकते हैं विदेश मंत्री एस जयशंकर, दुनिया की लगी निगाहें

Share:

भारत ने साफ कहा है कि हरदीप सिंह निज्जर की हत्या में उसका कोई हाथ नहीं है और भारत ने कानूनी प्रक्रिया में सहयोग की भी बात कही है लेकिन बिना किसी तथ्य के भारत पर लगाए गए आरोपों को खारिज कर दिया।

eam s jaishankar may responds canada allegation in unga over khalistan hardeep nijjar murder

भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर बुधवार को संयुक्त राष्ट्र आमसभा को संबोधित करेंगे। माना जा रहा है कि एस जयशंकर संयुक्त राष्ट्र में अपने संबोधन में कनाडा के आरोपों पर जवाब दे सकते हैं। इस पर सभी की निगाहें लगी हुई हैं। बता दें कि कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने बीते दिनों कनाडा की संसद में दिए एक बयान में आरोप लगाया था कि खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या के पीछे भारत का हाथ हो सकता है। इस पर भारत सरकार ने कनाडा से कानूनी सबूत पेश करने को कहा था लेकिन अभी तक कनाडा ने भारत को कोई सबूत नहीं दिया है।

एस जयशंकर के संबोधन पर सभी की निगाहें
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, जिस तरह  से कनाडाई पीएम ने संसद में खड़े होकर भारत पर गंभीर आरोप लगाए। ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि जयशंकर भी संयुक्त राष्ट्र के मंच से अपने अंदाज में कनाडा को जवाब दे सकते हैं। आरोपों के बाद कनाडा पर भी दबाव है कि वह अपने आरोपों के संबंध में पुख्ता सबूत पेश करे। कनाडा में विपक्षी पार्टियां भी ऐसी मांग कर रही हैं। इससे पीएम ट्रूडो दबाव में हैं। भारत ने साफ कहा है कि हरदीप सिंह निज्जर की हत्या में उसका कोई हाथ नहीं है और भारत ने कानूनी प्रक्रिया में सहयोग की भी बात कही है लेकिन बिना किसी तथ्य के भारत पर लगाए गए आरोपों को खारिज कर दिया।

Leave a Comment

voting poll

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

latest news