Search
Close this search box.

पीएम के दौरे से पहले वसुंधरा के बयान से गर्माया सियासी पारा, क्यों साढ़े चार साल बाद जयपुर आ रहे मोदी

Share:

 लंबे समय से राजस्थान की सियासत में वसुंधरा राजे और भाजपा हाईकमान के बीच खींचतान की खबरें सामने आ रही हैं। चर्चा है कि इस बार भाजपा हाईकमान वसुंधरा को दिल्ली ले जाने की तैयारी कर रहा है। इसी बीच भाजपा ने वसुंधरा राजे को राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बनाकर यह संदेश देने की कोशिश भी की। लेकिन वसुंधरा राजे दिल्ली जाने के लिए कतई तैयार नहीं हैं…

पीएम मोदी के जयपुर दौरे के ठीक एक दिन पहले पूर्व सीएम वसुंधरा राजे ने एक बयान देकर प्रदेश की सियासत को गर्मा दिया है। राजे ने एक बार फिर दो टूक कह दिया है कि वह राजस्थान छोड़कर कहीं नहीं जाएंगी। राजे के इस बयान के बाद भाजपा की सियासत में हलचल तेज हो गई है। पूर्व सीएम ने अपने इस बयान के जरिए भाजपा हाईकमान को संदेश दिया है कि उनका राजस्थान छोड़कर जाने का बिल्कुल इरादा नहीं है। प्रदेश के राजनीति हलकों में चर्चा तेज है कि क्या वाकई में वसुंधरा राजे को यह अहसास हो रहा कि उन्हें शीर्ष नेतृत्व केंद्र में ले जाने की तैयारी कर रहा है। जिसके बाद वसुंधरा राजे को पीएम के दौरे के ठीक पहले इस तरह का बयान देने की जरूरत महसूस हुई।

दरअसल, लंबे समय से राजस्थान की सियासत में वसुंधरा राजे और भाजपा हाईकमान के बीच खींचतान की खबरें सामने आ रही हैं। इसी के चलते सियासत में चर्चा है कि इस बार भाजपा हाईकमान वसुंधरा को दिल्ली ले जाने की तैयारी कर रहा है। इसी बीच भाजपा ने वसुंधरा राजे को राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बनाकर यह संदेश देने की कोशिश भी की। लेकिन वसुंधरा राजे दिल्ली जाने के लिए कतई तैयार नहीं हैं। वह राजस्थान की राजनीति में ही बनी रहना चाहती हैं। इसे लेकर उन्होंने कई बार शीर्ष नेतृत्व को भी संदेश दिया है। पीएम नरेंद्र मोदी की जयपुर में 25 सितंबर को होने वाली चुनावी सभा से पहले वसुंधरा ने एक बार फिर अपनी ताकत दिखाने का प्रयास किया। इस दौरान वसुंधरा राजे ने राज्य भर से रक्षा सूत्र बांधने आई महिलाओं को संबोधित करते हुए दो टूक कहा कि महिलाओं की अटूट शक्ति की वजह से राजस्थान से कहीं नहीं जाऊंगी। आपके साथ रहूंगी और आपकी ही सेवा करूंगी। आपकी आवाज उठाने में कोई कमी नहीं रखूंगी। इस संबोधन के माध्यम से वसुंधरा राजे ने शेष नेतृत्व को साफ-साफ संदेश दे दिया है कि उनका दिल्ली की राजनीति में आने का कोई इरादा नहीं है। इस बयान के बाद भाजपा में अंदरखाने हड़कंप मचा हुआ है।

साढ़े चार साल बाद पीएम फिर पहुंच रहे जयपुर

राजस्थान की राजधानी में करीब साढ़े चार साल बाद सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सभा करने जा रहे हैं। पीएम यहां पहले भाजपा की परिवर्तन यात्राओं का आधिकारिक रूप से समापन करेंगे। इसके बाद वे जयपुर जिले की दादिया पंचायत के सूरजपुरा (वाटिका) में करेंगे। इससे पहले लोकसभा चुनावों के दौरान पीएम मोदी की जयपुर के मानसरोवर में 1 मई 2019 को जनसभा के लिए पहुंचे थे। साल के अंत में होने वाले विधानसभा चुनावों को देखते हुए पीएम मोदी अब तक प्रदेश के सभी अलग-अलग जिलों में सभा कर चुके हैं। पीएम की जयपुर में अभी तक कोई सभा नहीं हुई थी। ऐसे में भाजपा जयपुर की सभा को सफल बनाने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती है।

प्रदेश चुनाव प्रबंधन समिति के संयोजक नारायण पंचारिया ने बताया कि 2 से 5 सितंबर के बीच शुरू हुईं चारों यात्राएं लगभग पूरी होने को हैं। चारों यात्राओं का एक मुख्य समापन समारोह 25 सितंबर को जयपुर में होने जा रहा हैं। इसका नाम परिवर्तन संकल्प महासम्मेलन दिया गया है। दरअसल, 25 सितंबर को जनसंघ के संस्थापक पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती है। उनका जन्म जयपुर जिले के धानक्या में हुआ था। ऐसे में पहले मोदी की सभा धानक्या में ही होनी थी, लेकिन भाजपा सभा में ज्यादा भीड़ जुटाकर इसका राजनीतिक लाभ लेना चाहती है। ऐसे में सभा को वहां से अजमेर रोड पर शिफ्ट किया गया है। सभा में प्रत्येक बूथ से 10 कार्यकर्ताओं को बुलाया गया है।

 

11 महीने में 8 बार राजस्थान आ चुके हैं पीएम मोदी

  • पहली बार 30 सितंबर 2022 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अंबा माता के दर्शन करने आए थे। उस समय वह सिरोही जिले के आबूरोड भी आए थे।
  • दूसरी बार पीएम मोदी 1 नवंबर 2022 को बांसवाड़ा के मानगढ़ धाम आए थे।
  • तीसरी बार 8 जनवरी 2023 को मोदी भीलवाड़ा दौरे पर आए थे। गुर्जर समाज के आराध्य देव देवनारायण भगवान की जयंती समारोह में शामिल हुए थे।
  • चौथी बार 12 फरवरी 2023 को मोदी दौसा जिले में दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस वे के उद्घाटन के मौके पर आए थे।
  • पांचवीं बार 10 मई, 2023 को पीएम मोदी ने नाथद्वारा और आबूरोड में बड़ी सभाओं को संबोधित किया था।
  • छठवीं बार 31 मई, 2023 को मोदी ने अजमेर में भाजपा के महा जनसंपर्क अभियान की शुरुआत की थी।
  • सातवीं बार मोदी ने 8 जुलाई को बीकानेर में अमृतसर-जामनगर एक्सप्रेस हाईवे का लोकार्पण और 24,300 करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास किया था।
  • आठवीं बार 27 जुलाई को पीएम मोदी ने सीकर में जनसभा को संबोधित किया था।

Leave a Comment

voting poll

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

latest news