कनाडाई सांसद ने देश में रह रहे हिंदुओं के भयभीत होने की तीन वजहें बताईं। पहली, खालिस्तान आंदोलन का इतिहास हिंसा व मौतों से भरा पड़ा है। खालिस्तानी आतंकी अब तक हजारों हिंदुओं व सिखों को मार चुके हैं। कनाडावासी शायद 38 साल पहले एयर इंडिया धमाके को भूले नहीं होंगे।
कनाडा में सत्तारूढ़ लिबरल पार्टी के सांसद चंद्र आर्य रविवार को अपनी ही सरकार पर जमकर बरसे। उन्होंने कहा कि सरकार खालिस्तानी आंतकियों के खिलाफ कार्रवाई में निष्क्रियता बरत रही है, जबकि चरमपंथियों की धमकी के बाद देश के हिंदू समुदाय के लोग भयभीत हैं।
हिंदू कनाडाई के भयभीत होने की तीन वजहें
कनाडाई सांसद ने देश में रह रहे हिंदुओं के भयभीत होने की तीन वजहें बताईं। पहली, खालिस्तान आंदोलन का इतिहास हिंसा व मौतों से भरा पड़ा है। खालिस्तानी आतंकी अब तक हजारों हिंदुओं व सिखों को मार चुके हैं। कनाडावासी शायद 38 साल पहले एयर इंडिया धमाके को भूले नहीं होंगे। यह देश के इतिहास का सबसे बड़ा नरसंहार और 9/11 से पहले दुनिया की सबसे बड़ी विमानन आतंकी वारदात थी। इसे कनाडा के खालिस्तानी आतंकी ने अंजाम दिया था। वास्तविकता यह है कि उन आतंकियों की कनाडा की कुछ जगहों पर आज भी पूजा की जाती है।
पन्नू पर अबतक नहीं की गई कोई कार्रवाई
दूसरी, कुछ महीने पहले टोरंटो में भारत की पूर्व पीएम इंदिरा गांधी का सार्वजनिक स्थान पर एक कटआउट लगाया गया, जिसमें उनकी साड़ी खून से सनी थी और दो हत्यारे उन पर बंदूकें ताने थे। इसे सार्वजनिक रूप से प्रदर्शित करने और जश्न मनाने की अनुमति दी गई। तीसरा, पन्नू खुलेआम नफरती अपराध कर रहा है और उसपर अबतक कार्रवाई नहीं की गई है।