Search
Close this search box.

कांग्रेस ने केंद्र को ‘बेनकाब’ करने के लिए बनाई रणनीति; 21 महिला नेता आज खोंलेंगी मोर्चा

Share:

 कांग्रेस के मीडिया और प्रचार विभाग के प्रमुख पवन खेड़ा ने विरोध के इस तरीके के बारे में जानकारी दी। उन्होंने कहा कि 21 महिला नेताओं द्वारा 21 शहरों में प्रेस कान्फ्रेंस की जाएगी। उन्होंने इस बाबत एक्स पर एक पोस्ट भी की। उन्होंने लिखा कि इसका एजेंडा- महिला आरक्षण के नाम पर मोदी सरकार के विश्वासघात को उजागर करना है।

Congress press conference in 21 cities today to expose government on women reservation Update News in Hindi

बीते सप्ताह में केंद्र सरकार द्वारा लाए गए महिला आरक्षण विधेयक को पहले लोकसभा और फिर राज्यसभा से पारित कर दिया गया था। भले ही तमाम विपक्षी पार्टियों ने बिल पर अपनी सहमति दे दी हो लेकिन विधेयक के कुछ प्रावधानों पर सवाल भी खड़े किए हैं। वहीं, कांग्रेस भी लगातार दावा कर रही है कि यूपीए सरकार ने इस विधेयक की शुरुआत की थी। अब विरोध के क्रम में कांग्रेस आज यानी सोमवार को देश के  21 शहरों में प्रेस कॉन्फ्रेंस करेगी। इसमें कांग्रेस की 21 महिला नेता महिला आरक्षण के मुद्दे पर ‘मोदी सरकार को बेनकाब’ करेंगी।

कांग्रेस के मीडिया और प्रचार विभाग के प्रमुख पवन खेड़ा ने विरोध के इस तरीके के बारे में जानकारी दी। उन्होंने कहा कि 21 महिला नेताओं द्वारा 21 शहरों में प्रेस कान्फ्रेंस की जाएगी। उन्होंने इस बाबत एक्स पर एक पोस्ट भी की। उन्होंने लिखा कि इसका एजेंडा- महिला आरक्षण के नाम पर मोदी सरकार के विश्वासघात को उजागर करना है।

जानकारी के मुताबिक, जहां सांसद रजनी पाटिल अहमदाबाद में प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगी, वहीं महिला कांग्रेस प्रमुख नेट्टा डिसूजा हैदराबाद में और रंजीत रंजन भुवनेश्वर में, अलका लांबा जयपुर में, अमी याग्निक मुंबई में, रागिनी नायक रांची में और शमा मोहम्मद श्रीनगर में प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगी।

Leave a Comment

voting poll

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

latest news