पूरे देश में आजकल गणेश उत्सव की धूम दिखाई दे रही है। हर साल की तरह इस साल गणेश चतुर्थी के दिन जगह-जगह बप्पा की स्थापना की गई थी। इस साल 19 सितंबर 2023 को गणेश चतुर्थी का त्योहार मनाया गया था। गणेश चतुर्थी से शुरू होने वाला ये यह उत्सव 10 दिनों तक चलता है, जिसका समापन अनंत चतुर्दशी के दिन गणपति विसर्जन के साथ होता है। इस साल गणेश विसर्जन 28 सितंबर 2023 गुरुवार के दिन किया जाएगा, जिसकी तैयारी भी शुरू हो गई है।
इस बार गणपति विसर्जन का शुभ मुहूर्त 28 सितंबर 2023, गुरुवार के दिन सुबह 06 बजकर 11 मिनट से 07 बजकर 40 मिनट तक रहेगा। वहीं शाम को शुभ मुहूर्त 04 बजकर 41 मिनट से रात 09 बजकर 10 मिनट तक गणेश विसर्जन किया जा सकेगा।
अगर आप गणेश विसर्जन में सबसे खूबसूरत दिखना चाहती हैं तो एथनिक लुक आपके लिए सबसे बेहतर विकल्प है। दरअसल, आप शिल्पा शेट्टी के लुक्स से टिप्स लेकर गणपति विसर्जन के लिए तैयार हो सकती है।
महाराष्ट्रीयन लुक
अगर आप महाराष्ट्रीयन लुक कैरी करना चाहती हैं तो शिल्पा का ये लुक आपके लिए एक बेहतर विकल्प है। इस तरह से नौवारी साड़ी पहनकर आप नाक में महाराष्ट्रीयन स्टाइल की नथ पहन सकती हैं। लुक को पूरा करने के लिए बालों में जूड़ा बनाएं।