Search
Close this search box.

गणेश विसर्जन के लिए होना है तैयार तो शिल्पा शेट्टी से लें टिप्स, दिखेंगी सबसे अलग

Share:

पूरे देश में आजकल गणेश उत्सव की धूम दिखाई दे रही है। हर साल की तरह इस साल गणेश चतुर्थी के दिन जगह-जगह बप्पा की स्थापना की गई थी। इस साल 19 सितंबर 2023 को गणेश चतुर्थी का त्योहार मनाया गया था। गणेश चतुर्थी से शुरू होने वाला ये यह उत्सव 10 दिनों तक चलता है, जिसका समापन अनंत चतुर्दशी के दिन गणपति विसर्जन के साथ होता है। इस साल गणेश विसर्जन 28 सितंबर 2023 गुरुवार के दिन किया जाएगा, जिसकी तैयारी भी शुरू हो गई है।

इस बार गणपति विसर्जन का शुभ मुहूर्त 28 सितंबर 2023, गुरुवार के दिन सुबह 06 बजकर 11 मिनट से 07 बजकर 40 मिनट तक रहेगा। वहीं शाम को शुभ मुहूर्त 04 बजकर 41 मिनट से रात 09 बजकर 10 मिनट तक गणेश विसर्जन किया जा सकेगा।

अगर आप गणेश विसर्जन में सबसे खूबसूरत दिखना चाहती हैं तो एथनिक लुक आपके लिए सबसे बेहतर विकल्प है। दरअसल, आप शिल्पा शेट्टी के लुक्स से टिप्स लेकर गणपति विसर्जन के लिए तैयार हो सकती है।

Ganesh Visarjan 2023 shilpa shetty full look for ganpati Visarjan

महाराष्ट्रीयन लुक

अगर आप महाराष्ट्रीयन लुक कैरी करना चाहती हैं तो शिल्पा का ये लुक आपके लिए एक बेहतर विकल्प है। इस तरह से नौवारी साड़ी पहनकर आप नाक में महाराष्ट्रीयन स्टाइल की नथ पहन सकती हैं। लुक को पूरा करने के लिए बालों में जूड़ा बनाएं।

शरारा सूट

अगर आप कुछ एथनिक और कंफर्टेबल सा पहनने का सोच रही हैं तो इस तरह का शरारा सूट एक बेहतर विकल्प है। ये देखने में काफी खूबसूरत लगेगा।

Ganesh Visarjan 2023 shilpa shetty full look for ganpati Visarjan

सूट

शिल्पा ने अपने इस लुक में दुपट्टे को काफी अलग स्टाइल से कैरी किया है। अगर आपको ये लुक पसंद आ रहा है तो आप इस तरह का सूट बनवा कर ऐसा ही चुनरी प्रिंट का दुपट्टा इसके साथ कैरी कर सकते हैं।

Ganesh Visarjan 2023 shilpa shetty full look for ganpati Visarjan

इंडो वेस्टर्न ड्रेस

शिल्पा का ये इंडो वेस्टर्न लुक उनके स्टाइल को काफी स्टाइलिश बना रहा है। उन्होंने पीले रंग के कुर्ते के साथ व्हाइट प्लाजो कैरी किया है। इस लुक के साथ उन्होंने दुपट्टा भी लिया है।

Leave a Comment

voting poll

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

latest news