Search
Close this search box.

‘हमारे खिलाफ युद्ध की तैयारी में चीन’, राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार निक्की हेली का बड़ा दावा

Share:

भारतीय-अमेरिकी रिपब्लिकन राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार निक्की हेली ने दावा किया है कि बीजिंग यूएस के खिलाफ युद्ध की तैयारी कर रहा है। उन्होंने चीन को अमेरिका और दुनिया के लिए अस्तित्वगत खतरा बताया है।

USA: Nikki haley claimed China an existential threat to US preparing for war

चीन को अमेरिका और दुनिया के लिए अस्तित्व का खतरा बताते हुए रिपब्लिकन पार्टी की राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार निक्की हेली ने दावा किया है कि ड्रैगन अब यूएस के खिलाफ युद्ध की तैयारी कर रहा है।

भारतवंशी निक्की हेली ने शुक्रवार को न्यू हैम्पशर में अर्थव्यवस्था पर एक प्रमुख नीतिगत भाषण में कहा कि चीन ने अमेरिका को हराने की साजिश रचने में आधी सदी बिता दी है और कुछ मामलों में, चीनी सेना पहले से ही अमेरिकी सशस्त्र बलों के बराबर है। हेली का भाषण उनके भारत-अमेरिकी रिपब्लिकन प्रतिद्वंद्वी विवेक रामास्वामी द्वारा ओहियो में चीन पर विदेश नीति पर भाषण देने के दो दिन बाद आया है। हेली और रामास्वामी दोनों पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बाद रिपब्लिकन पार्टी में लोकप्रिय उम्मीदवार के रूप में उभरे हैं।

हेली ने कहा कि हमारे राष्ट्रीय अस्तित्व के लिए ताकत और गौरव जरूरी है, खासकर कम्युनिस्ट चीन के सामने। चीन अस्तित्व के लिए खतरा है और उसने हमें हराने की साजिश रचते हुए आधी सदी बिता दी है।

चीन ने छीनी नौकरियां
उन्होंने आरोप लगाया कि चीन ने अमेरिका की विनिर्माण नौकरियां छीन ली हैं। उन्होंने कहा कि इसने हमारे व्यापार के रहस्य छीन लिए हैं। अब यह दवाओं से लेकर उन्नत प्रौद्योगिकी तक महत्वपूर्ण उद्योगों पर नियंत्रण कर रहा है। रिकॉर्ड समय में, चीन आर्थिक रूप से पिछड़े देश से अब दुनिया का ऐसा देश बनकर उभरा है जिसकी दूसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था है।

दक्षिण कैरोलिना के पूर्व गवर्नर ने कहा कि इसका इरादा नंबर 1 आने का है और कम्युनिस्ट पार्टी के इरादे स्पष्ट हैं। वे एक विशाल, अत्याधुनिक सेना का निर्माण कर रहे हैं, जो अमेरिका को धमकाने और एशिया पर हावी होने में सक्षम है।

अमेरिकी सशस्त्र बलों के बराबर है चीन
उन्होंने कहा कि चीन की सेना पहले से ही अमेरिकी सशस्त्र बलों के बराबर है। अन्य क्षेत्रों में, वे हमें मात दे रहे हैं। चीन के नेता इतने आश्वस्त हैं, वे हमारे आसमान में जासूसी गुब्बारे भेज रहे हैं और हमारे तटों के ठीक पास क्यूबा में एक जासूसी अड्डा बना रहे हैं। पूर्व अमेरिकी राजदूत ने यूएन से कहा कि वह ऐसे किसी भी खर्च विधेयक को वीटो कर देंगी जो अमेरिका को पूर्व-कोविड खर्च के स्तर पर वापस नहीं ले जाएगा।

मेरी योजना के तहत, हम सिर्फ राजनेताओं के लिए कार्यकाल की सीमा नहीं रखेंगे, हम नौकरशाहों के लिए भी लिमिटेशन तय करेंगे। किसी भी नौकरशाह को पांच साल से अधिक समय तक एक ही पद पर नहीं रहना चाहिए। इससे वे बेहतर लोक सेवक बनेंगे और राजनीति और सत्ता की जागीरों से बचेंगे जो हमारी सरकार को भष्ट बनाते हैं।

Leave a Comment

voting poll

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

latest news