Search
Close this search box.

लो कैलाेरी और रिफ्रेशिंग, ये आलूबुखारा शरबत रेसिपी है वेट लॉस के लिए बेहतरीन

Share:

Aloo Bukhara Benefits in Hindi: आलूबुखारा खाने के सेहत लाभ | TheHealthSite  Hindi | TheHealthSite.com हिंदी

आपने गर्मियों में शर्बत तो कई तरह के पिएं होंगे। हर शर्बत का अपना अलग स्वाद और पोषण होता है। ऐसे में यदि आप वेट लॉस जर्नी  पर हैं, तो आपको बहुत सोच समझ कर चीज़ें खाने होती हैं, आप लापरवाही नहीं कर सकतीं। मगर आपको चिंता करने की ज़रूरत नहीं है, क्योंकि हम आपके लिए लाएं हैं आलूबुखारा का शर्बत जो आपको तरोताजा कर देगा, बिना कैलोरी की चिंता किए।

आलूबुखारा के फायदे और नुकसान – Aloo Bukhara (Plums) Benefits in Hindi

एक आलूबुखारा में सिर्फ 30 कैलोरीज़ होती हैं, जो आपका वज़न नहीं बढ़ने देंगी। इसलिए, यह फल ज़रूर खाएं। अच्छी बात ये कि इसका शर्बत भी घर पर बड़ी आसानी से बन जाता है। तो चलिये फटाफट जान लेते हैं, आलूबुखारा के शर्बत की रेसिपी।

हड्डियों के मजबूती के लिए, शरीर में कैल्शियम की भरपूर मात्रा की आवश्यकता  होती है, कैल्शियम के लिए इस फल को करें आहार में शामिल. - Vasundharakavach

आलू बुखारा शर्बत बनाने के लिए आपको चाहिए

शर्बत बनाने के लिए

आलू बुखारा (Plum) – 4 कप
ताजा नींबू का रस: 2 बड़े चम्मच
पानी – आवश्यकतानुसार
गुड़ – 2 कप

Monsoon Season Best Benefits Of Plums (Aloo Bukhara) juice: Monsoon Season:  इस सीजन एक बार जरूर ट्राई करें आलू बुखारे का जूस - India TV Hindi News

यहां है आलू बुखारा शरबत बनाने का तरीका

आलूबुखारे को धोकर एक बड़े बर्तन में रख दें।
इसमें पानी डालें और 5 मिनट तक पकाएं। अच्छे से उबाल आने दें।
इसमें नीबू का रस डालें। इसे दस मिनट तक उबलने दें।
फिर आंच बंद कर दें और मलमल के कपड़े से छान लें।

Fruit Plum लाइव प्लांट आलू बुख़ारा पेड़ टेरेस गार्डन प्लांट के लिए (1  स्वस्थ पौधा) : Amazon.in: बाग-बगीचा और आउटडोर

अब एक भारी तले के पैन में पानी और गुड़ डालें। इसे घुलने तक गर्म करें। आंच बंद कर दें और इसे रेस्ट करने दें।

शर्बत बनाने के लिए गुड़ की चाशनी और आलू बुखारा के गूदे को एक साथ मिलाएं, आवश्यकतानुसार पानी मिलाएं और आपका शर्बत तैयार है।

आलू बुखारा प्लांट में फ्लावरीग से फ्रूटिंग तक का सफर Flowering to Fruiting  in the Plum Plant - YouTube

आपके स्वास्थ्य के लिए कैसे फायदेमंद है आलूबुखारा शर्बत

1 गर्मियों में आपको ठंडा रख सकता है

गर्मियों में मिलने वाला आलूबुखारा, शरीर को ठंडा रखने में मदद करता है। इतना ही नहीं यह आपके पाचन तंत्र के लिए भी फायदेमंद है। इसकी तासीर ठंडी होती है, इसलिए यह आपको गर्मी महसूस नहीं होने देता है।

2 हृदय स्वास्थ्य के लिए फायदेमंद

यह शर्बत आपके हृदय स्वास्थ्य के लिए फायदेमंद है। इतना ही नहीं, यह आपके दिल की समस्या के जोखिम को कम करता है। यह कोलेस्ट्रॉल से लेकर आपके थायराइड लेवल तक को कम करने की क्षमता रखता है।

3 वज़न घटाने में फायदेमंद

यदि आप भी वेट लॉस जर्नी पर हैं, तो यह शर्बत आपके लिए परफेक्ट है। यह लो कैलोरी है और इसमें नेचुरल शुगर है। हमने इसमें चीनी की जगह गुड़ का इस्तेमाल किया है, जो इसे आपकी सेहत के लिए और भी फायदेमंद बनाता है।

Leave a Comment

voting poll

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

latest news