दरअसल, लोगों को इस बात का अंदाजा नहीं है कि बाल धोने के समय की गई लापरवाही की वजह से बाल काफी ज्यादा झड़ते हैं। ऐसे में आज के लेख में हम आपको कुछ ऐसी बातें बताएंगे, जिनका ध्यान आपको शैंपू करने से पहले और बाद में करना है। इन बातों का ध्यान रखकर आप अपने बालों को मजबूत बना सकते हैं।

अगर आप शैंपू करने का सोच रही हैं तो सबसे पहले बालों को सुलझा लें। अगर आपके बाल सुलझे रहेंगे तो शैंपू के बाद ये ज्यादा उलझेंगे नहीं।

शैंपू से पहले अपने बालों में तेल जरूर लगाएं। इससे बालों की नमी भी बरकरार रहती है और बालों की मजबूती बनी रहती है।

शैंपू खरीदते वक्त इस बात का ध्यान रखें कि ये आपके हेयर टाइप के हिसाब से हो। अगर ऐसा नहीं होगा तो परेशानी कम होने की बजाय बढ़ सकती है

बाल सही से धोने का ये मतलब कतई नहीं होता है कि आप ज्यादा सारा शैंपू लेकर उसे बालों में लगा लें। इस बात का ध्यान रखें कि, बालों पर जरूरत से ज्यादा शैम्पू का उपयोग करना नुकसानदायक हो सकता है।

बालों में अगर आप कंडीशनर का इस्तेमाल करते हैं तो इससे बालों की नमी बरकरार रहती है। बालों में कंडीशनर लगाते वक्त ध्यान रखें कि इसे स्कैल्प पर ना लगाएं।

बाल धोते वक्त हमेशा ठंडे पानी का इस्तेमाल करें। गर्म पानी से बाल कमजोर हो जाते हैं। अगर काफी सर्दी है तो आप हल्का गुनगुना पानी इस्तेमाल कर सकते हैं।

बाल धोते के बाद बालों को कभी भी तेजी से रगड़कर न सुखाएं, इससे बालों के टूटने का डर रहता है। हमेशा हल्के हाथ से बालों को सुखाएं।
