Search
Close this search box.

भारत के बाद अब कनाडा के पीएम ट्रूडो ने रूस को बनाया निशाना, व्लादिमीर पुतिन पर लगाए ये आरोप

Share:

ट्रूडो ने रूस से तुरंत यूक्रेन से सेना वापस लेने के लिए कहा और कहा कि यूक्रेन में जारी लड़ाई कनाडा की भी लड़ाई है।

Canada PM Justin Trudeau attacks Russia and its President Vladimir Putin over Ukraine War after gearing up on

कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो घरेलू राजनीति को चमकाने के लिए अब भारत के बाद रूस को निशाना बना रहे हैं। पहले ही यूक्रेन से युद्ध को लेकर रूस को घेरने वाले ट्रूडो ने अब उस पर खाद्य और ऊर्जा संकट पैदा करने का आरोप लगाया है। उन्होंने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की तरफ से यूक्रेन मुद्दे पर रखी गई एक बैठक में कहा कि रूस ने बीते कुछ समय में खाद्य और ऊर्जा को हथियार बना लिया है।

ट्रूडो ने अपने भाषण में कहा, “रूस ने ऊर्जा और खाद्य को हथियार बनाया है, जिससे करोड़ों लोग इसकी कमी से जूझ रहे हैं। खाद्य संकट के चलते भुखमरी के हालात पैदा हो रहे हैं। ट्रूडो ने कहा कि कनाडा संकट से सबसे ज्यादा प्रभावित हुए लोगों की की मदद के लिए समर्पित है।” उन्होंने कहा कि हमें नहीं लगता कि हमें यूक्रेन के समर्थन और सतत विकास लक्ष्य-वैश्विक विकास के मुद्दे में से किसी एक को चुनना होगा। जिम्मेदारी भरा कदम यही है कि हम दोनों को चुनें, जो कि हम पूरी मजबूती और आर्थिक प्रतिबद्धता के साथ कर रहे हैं।

‘यूक्रेन की लड़ाई हमारी लड़ाई’
ट्रूडो ने रूस से तुरंत यूक्रेन से सेना वापस लेने के लिए कहा और कहा कि यूक्रेन में जारी लड़ाई कनाडा की भी लड़ाई है। उन्होंने कहा कि यह हमारा सम्मिलित संघर्ष है और इस बारे में किसी को कोई शक नहीं होना चाहिए। ट्रूडो ने रूस को शांति पर सलाह देते हुए कहा कि दोनों देशों के बीच शांति नियमों के प्रति सम्मान पर आधारित होनी चाहिए। यह शांति मानवतावाद और साझा मूल्यों पर आधारित होनी चाहिए।

भाषण में पुतिन को भी घेरा
ट्रूडो ने अपने भाषण के दौरान रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा कि पुतिन ने यूक्रेन की स्वायत्ता और क्षेत्रीय अखंडता का उल्लंघन किया है। उन्होंने कहा कि इस तरह की हिंसा और मौतों के खिलाफ कार्रवाई की जानी बेहद जरूरी है। ट्रूडो ने आरोप लगाया कि रूस ने संयुक्त राष्ट्र में अपनी वीटो शक्ति का इस्तेमाल जंग को बढ़ावा देने में किया है। उन्होंने यूएन पर अप्रत्यक्ष तौर पर निशाना साधते हुए कहा कि इसका गठन लोगों को जंग की सजा से बचाने के लिए हुआ था।

Leave a Comment

voting poll

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

latest news