ढाका के आयात और निर्यात के मुख्य नियंत्रक ने 79 निर्यातक लाइसेंस जारी किए हैं। हिल्सा मछली बांग्लादेश के पद्मा और मेघना नदियों में पाई जाती है। प्रत्येक लाइसेंस धारी व्यापारी 50 मीट्रिक टन हिल्सा मछली का निर्यात करेंगे।
बांग्लादेशी नदियों में पाई जाती है हिल्सा
जानकारी के अनुसार, ढाका के आयात और निर्यात के मुख्य नियंत्रक ने 79 निर्यातक लाइसेंस जारी किए हैं। हिल्सा मछली बांग्लादेश के पद्मा और मेघना नदियों में पाई जाती है। प्रत्येक लाइसेंस धारी व्यापारी 50 मीट्रिक टन हिल्सा मछली का निर्यात करेंगे। कोलकाता में बांग्लादेशी राजनयिक ने कहा कि भारत हमारा पड़ोसी देश है। हम दोनों देश आपस में सीमाएं साझा करते हैं। पिछले वर्षों की तरह इस वर्ष भी बांग्लादेश से नवरात्रि के पहले हिल्सा का निर्यात किया जाएगा।
ममता बनर्जी ने शेख हसीना से की थी मांग
बता दें, बांग्लादेशी पीएम शेख हसीना और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बैठक की थी। इस दौरान सीएम ने हसीना से अनुरोध किया था कि नवरात्रि से पहले भारत में हिल्सा भेजा जाए, जिसे पीएम ने स्वीकार कर लिया था। इसे हिल्सा कूटनीतिक कहा जाता है। कोलकाता के व्यापारी मिंटू पाल का कहना है कि पद्मा हिल्सा की कीमतों पर ध्यान दिए बिना ग्राहक खरीदी करते हैं। नवरात्रि से पहले भारतीय बाजारों में हिल्सा के आने से रौनक बढ़ जाएगी। यहां से दिल्ली, बंगलूरू सहित कई शहरों में हिल्सा की सप्लाई की जाती है।